CG Election 2023 : "सट्टे पे सट्टा, भूपेश कका" गृह मंत्री अमित शाह जशपुर में की चुनावी सभा, कांग्रेस के खिलाफ कही ये बड़ी बात
जशपुर नगरPublished: Nov 09, 2023 02:04:02 pm
CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पक्ष में प्रचार करने अमित शाह आज जशपुर पहुंचे। जनसभा में शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया


"सट्टे पे सट्टा, भूपेश कका" गृह मंत्री अमित शाह जशपुर में की चुनावी सभा
जशपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पक्ष में प्रचार करने अमित शाह आज जशपुर पहुंचे। जनसभा में शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। शाह बोले - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रमा पर चंद्रयान भेजा तो उस पॉइंट को शिवशक्ति पॉइंट नाम देकर भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का काम किया और यहां कांग्रेस की सरकार ने महादेव ऐप से जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया। अरे भाई कम से कम महादेव को तो छोड़ देते... आज बच्चा-बच्चा कह रहा है, सट्टे पे सट्टा, कौन कर रहा तो भूपेश काका।"