31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी नेता को भेजा FB फ्रेंड रेकुएस्ट, लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट से उड़े 20,000 रूपए

CG Cyber Crime :भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जशपुर डीपीएस स्कूल के संचालक ओमप्रकाश सिन्हा से अज्ञात आरोपी ने ऑनलाइन 20 हजार रुपए की ठगी कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
बीजेपी नेता को  भेजा FB फ्रेंड रेकुएस्ट, लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट से उड़े 20,000 रूपए

बीजेपी नेता को भेजा FB फ्रेंड रेकुएस्ट, लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट से उड़े 20,000 रूपए

जशपुरनगर . भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जशपुर डीपीएस स्कूल के संचालक ओमप्रकाश सिन्हा से अज्ञात आरोपी ने ऑनलाइन 20 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। सिन्हा ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया है कि, 12 जुलाई 2023 को उन्हें एक परिचित का फ्रेण्ड रिक्वेस्ट फेसबुक में प्राप्त हुआ जिसमे मैं पहले से परिचित हूं, इस कारण उनका फ्रे ण्ड रिक्वेस्ट स्वीकार किया उसके पश्चात् उनके द्वारा मुझे मैसेंजर में मैसेज कर अपने परिचित से कुछ सामान खरीदने की बात कही।

इसके पश्चात् मोबाईल नंबर 8260124650 से मेरे मोबाईल नंबर 9406269660 पर एक अज्ञात व्यक्ति जो अपने आप को सीआरपीएफ का असिस्टेंड कमांडेंट आशिष कुमार बताया ने फोन कर घरेलू सामान बिक्री करने के एवज में 55000 रुपए अपने खाते में जमा करने के लिए कहा जिससे मेरे द्वारा उसके खाता में कुल 20,000 रुपए आनलाईन जमा किया।

बाद में इस सौदे के संबंध में मेरे परिचित व्यक्ति से फोन से संपर्क करने पर उनके द्वारा इस प्रकार का कोई मैसेज करने से इंकार किया गया तब, ठगी का एहसास होने पर मोबाईल नंबर 8260124650 के धारक विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया।