
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठेकेदारों और कई कारोबारियों के यहां छापेमारी का सिलसिला जारी है। दुर्ग भिलाई, रायपुर, रायगढ़ जैसे कई जिलों में कारोबारी नपे जा रहे हैं। इसी कड़ी में जशपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिले के खाद्य विभाग, प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने शहर के उत्कल होटल में छापेमारी की।
वहीं गंदगी के बीच खाने-पीने की चीजें बनाने एवं रखने का मामला सामने पाया गया है। इसके साथ ही अन्य अनियमितता पाई गयी है। अब इस मामले में किस प्रकार की कारवाई होती है? अमले ने यहां जांच के दौरान पाया कि होटल में संचालन के संबंध में किस तरह की प्रक्रिया का पालन किया गया है।
बता दें कि बारिश के इस मौसम में दूषित खानपान से लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लगातार निर्देश के बाद भी होटल और ढाबा संचालक किचन में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। रक्षा बंधन पर्व को लेकर किये गये इस कारवाई में उत्कल भोजनालय सह मिठाई दुकान में साफ सफाई की जांच की गई।
जांच के दौरान दुकान के टीम को अंदर भारी गंदगी देखने को मिला, साथ ही मिठाई बनाने वाले स्थान पर गंदगी और बदबू फैला हुआ पाया गया। जहां से टीम ने छेना मिठाई एवं चमचम मिठाई का एक एक नमूना लिया। साथ ही पाया की रेस्टोरेंट से निकलने गंदी पानी की व्यवस्था नहीं की गई है।
Chhattisgarh News: दुकान में चूहों की निवास, भिनभिनाती मक्खियों और निम्न स्तर का बेसन भी पाए जाने की खबर है। साथ ही घरेलू LPG गैस का इस्तेमाल किया जा रहा था। साथ ही कई तरह की भारी अनियमितता पाया गया। इस दौरान पंचनामा बनाकर कार्रवाई की बात कही गई।
Published on:
17 Aug 2024 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
