
इन दोनों ठेकेदारों के बीच ही हुआ विवाद, एक ठेकेदार ने हाथ में पकड़ रखा है रिवॉल्वर
जशपुरनगर. Fire with revolver: जशपुर में 2 युवा ठेकेदारों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी बीच गुरुवार की दोपहर आरईएस ऑफिस के कैंपस में एक ठेकेदार ने दूसरे पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची जशपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को कब्जे में लेते हुए उसकी लायसेंसी रिवाल्वर जब्त कर लिया। पुलिस दोनों ठेकेदारों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर और एएसपी उमेश कश्यप सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी कोतवाली पहुंचे।
जशपुर में दिनदहाड़े हुई गोलीकांड के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि ठेकेदारी की बात को लेकर दो ठेकेदारों के बीच विवाद हुआ है।
इसमें दुलदुला निवासी आरईएस विभाग के एक ठेकेदार रविन्द्र गुप्ता पिता भीम गुप्ता ने जशपुर के ठेकेदार चंदन गुप्ता पिता प्रेम गुप्ता के ऊपर अपनी लायसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की है। विवाद किसी पुराने लेनदेन को लेकर हुआ है।
लोगों में दहशत का माहौल
जशपुर जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े हुई इस घटना से जहां आरईएस दफ्तर के अधिकारी व अन्य स्टाफ सकते में आ गए, वहीं लोगों में भी दहशत का माहौल है। शहर की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। नगर के बीच हुई यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
मामला बेहद गंभीर
इस संबंध में एडिशनल एसपी ने कहा मामला बेहद गंभीर है, पब्लिक प्लेस में हुई इस घटना को पुलिस पूरी संज़ीदगी से जांच कर रही है। देर शाम तक जशपुर कोतवाली परिसर में गहमागहमी का माहौल बना हुआ था।
Published on:
21 Sept 2023 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
