scriptBusinessman suicide: Businessman suicide to hang in hotel room | Video: 2 करोड़ रुपए गंवा चुके व्यवसायी की होटल में फांसी पर लटकी मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखी आत्महत्या की वजह | Patrika News

Video: 2 करोड़ रुपए गंवा चुके व्यवसायी की होटल में फांसी पर लटकी मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखी आत्महत्या की वजह

locationअंबिकापुरPublished: Sep 21, 2023 07:01:10 pm

Businessman suicide: कोलकाता की एक फर्जी कंपनी ने यूरेनियम का भंडार मिलने तथा उसमें रुपए निवेश करने पर कई गुना रकम का फायदा होने का दिया था झांसा, व्यवसायी व उसके कुछ परिचितों ने भी लगाए थे रुपए, तगादा करने वालों ने रख लिए थे घर के कागजात

Commits suicide
Police reached in hotel room where businessman suicide
अंबिकापुर. Businessman suicide: कोलकाता की फर्जी कंपनी के यूरेनियम बिजनेस के झांसे में आकर अपना तथा कुछ अन्य लोगों के करोड़ों रुपए लगाकर ठगी का शिकार हो चुके शहर के एक कारोबारी ने बुधवार की शाम होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह व्यवसायी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह तगादा करने वालों से परेशान था। तगादा करने वाले ने उसके घर के कागजात रखकर घर से निकाल दिया था। इस वजह से वे किराए के मकान में पत्नी के साथ रहता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे से एक फाइल व 2 पन्नों का सुसाइड नोट जब्त किया है। फाइल में कई पन्नों में रुपयों के लेन-देन व रुपयों को लेकर तगादा करने वालों का नाम लिखा है, इससे तंग आकर सुसाइड करने का भी जिक्र है। वह बुधवार की सुबह 11 बजे स्वास्थ्य जांच कराने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.