17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़ में सागौन की तस्करी करते हुए आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा, देखें VIDEO

Jashpur News: जशपुर जिले में रात के अंधेरा का फायदा उठाकर बेशकीमती पेड़ सागौन का तस्करी करने वाला तस्कर को पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा है।

Google source verification

Crime News: जशपुर पुलिस ने सागौन लकड़ी तस्करी करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी पंकज यादव कुनकुरी क्षेत्र के कुंजारा जंगल से लकड़ी तस्करी कर रहा था। आरोपी के कब्जे से सागौन के 10 बड़े लट्ठे और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है।

आरोपी के विरूद्ध वन विभाग द्वारा वन अधिनियम् 1927 की धारा 26, 52 के तहत् कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को जिले के थाना कुनकुरी को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम कुंजारा जंगल में अज्ञात तस्करों द्वारा बेशकीमती सागौन की लकड़ी के लट्ठे की ट्रैक्टर से तस्करी कर ले जाने वाले हैं।

इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह द्वारा रात्री गस्त में लगे कर्मचारियों को साथ लेकर आगामी कार्यवाही हेतु रवाना हुए, पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से 10 बड़े लट्ठे सागौन की लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को अभिरक्षा में लेकर जप्त किया गया। मौके पर वाहन स्वामी पंकज यादव उम्र 35 साल निवासी केरसई पकड़ में आया जिससे पूछताछ करने पर उसने तस्करी करना स्वीकार किया। उसके सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।