JCB Action in CG: बैकुंठपुर जिले में कलेक्टोरेट से करीब 500 मीटर दूर स्थित खरवत चौक पर सोमवार को एनएच किनारे अवैध तरीके से बनी दर्जनभर गुमटियों को तोड़ दिया गया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर जिले में कलेक्टोरेट से करीब 500 मीटर दूर स्थित खरवत चौक पर सोमवार को एनएच किनारे अवैध तरीके से बनी दर्जनभर गुमटियों को तोड़ दिया गया है। कार्रवाई से पहले नोटिस जारी कर गुमटियां हटाने अल्टीमेटम दिए गए थे।
तहसीलदार अमृता सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम सुबह कब्जा हटाने पहुंची। खरवत चौक पर दोनों ओर दर्जनभर से अधिक गुमटियां अस्थायी और पक्के निर्माण कर दुकानें खोली गई थी। उसको जेसीबी मशीन की मदद से ढहाकर खाली कराया गया है। कार्रवाई के समय मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे।
अतिक्रमण के कारण खरवत चौक पर आए दिन एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता था। कार्रवाई के बाद चौक के आसपास सारी गुमटियां हट चुकी है। इससे चौक का एरिया साफ सुथरा नजर आने लगा है
राजस्व अमले ने खरवत चौक से लेकर जिला अस्पताल तक सड़क किनारे अवैध तरीके से गुमटी-ठेलों रखकर कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में ठेला, गुमटियों को सड़क किनारे से हटा दिया गया है। हालांकि, गौरव पथ पर अवैध कब्जा करने वाले पक्के निर्माण नहीं कराए थे। सड़क किनारे गुमटी में सामान बेचने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।
तहसीलदार बैकुंठपुर के अमृता सिंह ने कहा की एनएच सहित शहर की सड़कों के किनारे अतिक्रमण करने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिससे दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती थी। मामले में पिछले सप्ताह सभी को नोटिस जारी कर हटाने अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन निर्धारित समय के बाद भी अवैध दुकानें नहीं हटाई गई थी। जिससे गुमटी, दुकानों को तोड़कर हटा दिया गया है।
कलेक्टोरेट से करीब 500 मीटर दूर स्थित खरवत चौक पर सोमवार को एनएच किनारे अवैध तरीके से बनी दर्जनभर गुमटियों को तोड़ दिया गया है। कार्रवाई से पहले नोटिस जारी कर गुमटियां हटाने अल्टीमेटम दिए गए थे।
तहसीलदार अमृता सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम सुबह कब्जा हटाने पहुंची। खरवत चौक पर दोनों ओर दर्जनभर से अधिक गुमटियां अस्थायी और पक्के निर्माण कर दुकानें खोली गई थी। उसको जेसीबी मशीन की मदद से ढहाकर खाली कराया गया है। कार्रवाई के समय मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे।
अतिक्रमण के कारण खरवत चौक पर आए दिन एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता था। कार्रवाई के बाद चौक के आसपास सारी गुमटियां हट चुकी है। इससे चौक का एरिया साफ सुथरा नजर आने लगा है।