
जशपुरनगर. शहर के राजीता स्टेडियम में स्व. शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव मेमोरियल फल्ड लाइट टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 मई से हो रहा है। उद्घाटन मैच लोहरदगा और कुसमी की टीमों के बीच रात 8 बजे खेला जाएगा। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, राज्य सभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, वनोषधि बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, खादीग्राम उघोग के अध्यक्ष कृष्णकुमार राय, जशपुर विधायक राजशरण भगत, कुनकुरी विधायक रोहित साय, पत्थलगांव विधायक शिवशंकर पैंकरा और भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा उपस्थित रहेंगे।
उद्घाटन मैच में खेलने वाली टीम लोहरदगा और कुश्मी दोनों ही टीम के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है। गत वर्ष दोनो ही टीम ने अच्छी प्रदर्शन को खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया था। जिसके के तहत यंगतिरंगा कमेटी के द्वारा दोनो ही टीम के बीच प्रतियोगिता का पहला मैच करने का निर्णय लिया है। गत वर्ष की विजेता टीम यंगतिरंगा की टीम की तैयारी भी जोरो पर चल रही है। यंगतिरंगा जशपुर जिले की सबसे नामी टीमो में से एक है। इस बार भी खिताब अपने नाम करने के इरादे से इस प्रतियोगिता में विपक्षी टीमो को पटकनी देने के बारे में नई नई रणनिति बना रही है। पहले मैच को लेकर शहर के खेल प्रेमी काफी उत्सुक दिखाई दे रहे। मैदान के चारो और बाउंड्री का कार्य भी पूरा हो गया। इस बार एलईडी लाईट वाले स्टंप से मैच किया जा रहा है। फल्ड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख व चमचमाता ट्राफी प्रदान की जाएगी। वहीं उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए व चमचमाता ट्राफी प्रदान की जाएगी, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में बारिश को लेकर चिंता : पिछले तीन दिनो से जशपुर में रोज शाम के वक्त बारिश का दौर चल रहा है और बारिश के दौरान बिजली गुल की समस्या हो रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बारिश के कारण मैच में समस्याए हो सकती है। लेकिन समिति के द्वारा पहले ही निर्णय लिया गया है कि अगर रात में बारिश व लाइट के काराण मैच नहीं हो पाता है तो दिन में वही मैच आयोजित किया जाएगा।
Published on:
01 May 2018 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
