
Fire in electronics and furniture shop
जशपुर/कुनकुरी. Huge fire in shop: जिले के कुनकुरी मुख्य मार्ग पर स्थित अग्रवाल इलेक्ट्रानिक एवं फर्नीचर की दुकान में शनिवार की रात करीब 9.30 बजे भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित काफी संख्या में फर्नीचर, सोफा इत्यादी जल गए। इससे लाखों रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। दुकान के ऊपरी मंजिल पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दुकान के मालिक मुरारीलाल अग्रवाल अपने परिवार सहित निवास भी करते हैं। हालांकि परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। साथ ही आसपास के घरों में भी आग के फैलने को लेकर लोगों में भय व्याप्त था। गौरतलब है कि इसी सप्ताह कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव के प्रयासों से कुनकुरी नगर पंचायत को मिला दमकल वाहन भी काम नहीं आ सका, क्योंकि इसे ऑपरेट करने वाला कोई कर्मचारी नहीं था। करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद 6 दमकल वाहनों से आग बुझ पाई।
शनिवार की रात लगभग 9.30 बजे कुनकुरी नगर के मुख्य मार्ग पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व व्यापारी मुरारीलाल अग्रवाल के अग्रवाल इलेक्ट्रानिक्स एवं फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। लगभग 10 घण्टे से चल रहे आग बुझाने के प्रयास से आग पर काबू तो पा लिया गया है, लेकिन अभी भी आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई है।
अभी भी दमकल के सहयोग से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आग पर काबू पाने कुनकुरी की दमकल फेल होने के बाद जशपुर, पत्थलगांव, अम्बिकापुर एवं निकटवर्ती राज्य ओडिशा से दमकल मंगाए गए, जिसके बाद इस भीषण आगजनी पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
अग्निकांड में लाखों का सामान जलकर राख
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग दुकान के बाद निवास और मधुबन मिष्ठान की ओर भी बढऩे लगी थी। आग पर काबू पाने नगर पंचायत से फायर ब्रिगेड बुलाया गया, लेकिन तकनीकी दिक्कत के कारण वह काम नहीं कर पाया। बताया जा रहा है कि अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स कुनकुरी का बहुत ही पुराना और काफी बड़ा प्रतिष्ठान है।
आग से दुकान में लाखों रुपए के फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान जलकर खाक हो गए हैं। कुनकुरी की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बड़ी दुकान एवं घर में आगजनी की घटनाएं हो चुकी है। वहीं ग्रामीणों द्वारा ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अग्निशमन वाहन की मांग की गई थी।
बीते 11 मई को ही कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने अग्निशमन वाहन का लोकार्पण किया और संचालन के लिए नगर पंचायत को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
आग लगने का कारण का स्पस्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन नगर के लोगों के द्वारा शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने की शुरुवात में ही कुनकुरी का दमकल वाहन मौके पर बिना ऑपरेटर के पहुंचा और केवल शो पीस बनकर ही रह गया। दमकल वाहन के साथ ऑपरेटर रेस्क्यू करता तो शायद आग पर काबू पा लिया जाता।
Published on:
21 May 2023 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
