7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jashpur News: एकलव्य विद्यालय के 22 बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, इस हाल में पहुंचे अस्पताल… मचा हड़कंप

CG News: जशपुर जिले के पत्थलगांव में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के 22 बच्चे शनिवार को बासी भोजन करने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। स्कूल में इन बच्चों को लगातार उल्टी-दस्त होने से इनकी हालत बिगड़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Jashpur News

Jashpur News: जशपुर जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सरइटोला के हॉस्टल में फूड प्वाइजनिंग से 22 बच्चे बीमार हो गए है। जिन्हें शनिवार की शाम को आनन-फानन में इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, सभी 22 बीमार बच्चे 6वीं से 10 तक की कक्षा के हैं। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने बताया कि बासी रोटी खाने से उनकी तबियत बिगड़ी है। फूड पॉइजनिंग से हॉस्टल के 22 बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही पत्थलगांव विधायक गोमती साय और रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया समेत पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, बीएमओ डॉ जेम्स मिंज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्चों तथा शिक्षकों से बच्चों की जानकारी ली।

यह भी पढ़े: Bilaspur High Court: बस्तर के हॉस्टल में बच्ची की मौत…. हाईकोर्ट ने कहा – शपथ पत्र में कारण बताएं… जानिए पूरा मामला?

सांसद राधेश्याम राठिया और पत्थलगांव विधायक ने बीमार बच्चों के समुचित इलाज के साथ घटना के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने कहा कि पूरे मामले की जांच जारी है, इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग