
Jashpur News: यमराज की वेशभूषा धरे कलाकार सड़क पर वाहन चला रहे चालकों को सुरक्षा को लेकर जागरुक करते रहे और बाइक चालकों को हेलमेट पहनने और कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की हिदायत देते रहे। जशपुर पुलिस के जवानो और एनसीसी के कैडेट्स ने हेलमेट, सीट बेल्ट पहनकर चलने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया।
इन दिनों जशपुर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 10 हजार रुपए का चालान, के बाद भी गाड़ी छूट रही न्यायालय से, इस चालानी कार्यवाही का जिला में असर भी हो रहा। शनिवार को बंदरचुंवा में जशपुर पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु छात्रों को संदेश दिया गया।
जिले में हो रही बेतहाशा सड़क हादसों को कम करने के लिए जशपुर पुलिस यातायात जागरूकता के तहत लगातार अनूठा प्रयोग कर रही है। इसी तारतम्य में रविवार 12 जनवरी को जशपुर पुलिस द्वारा दो यमराज के प्रतीक के साथ आम जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने महाराजा चौक जशपुर में हेलमेट, शीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वालों एवं यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया साथ ही यातायात नियमों का पालन नही करने वालों को यमराज के माध्यम से संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस द्वारा चालान काटा जा रहा है जिससे आप बच सकते हैं मगर यमराज द्वारा चालान कटने पर आपको बचाया नही जा सकता है। इसी प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बीटीआई चौक पत्थलगांव में भी किया गया।
गौरतलब है कि 1 से 31 जनवरी तक 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं एवं मौतों के संख्या में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा निर्देश में लगातार अंजोर रथ व अन्य माध्यमों से बाजार हाटों में व स्कूल कॉलेजों मे यातायात जागरूता कार्यक्रम का आयोजन कर यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है।
महाराजा चौक में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी, डीएसपी मंजू लता बाज उपस्थित रहे एवं कलाकार कैसर हुसैन, विशाल गुप्ता, कुंदन सिंह की सक्रिय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा एक तरफ जहां शराब पीकर, बिना हेलमेट, ओव्हर स्पीड वाहन चालकों पर लगातार चालानी कार्यवाही कर रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है।
जशपुर पुलिस द्वारा जहां लगातार आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ शराब पीकर वाहन चलाने वालों व बिना हेलमेट तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। मालूम हो कि शराब पीकर वाहन चलाने पर एमव्ही एक्ट की धारा 185 के तहत् 10 हजार रुपए की जुर्माना है, साथ ही गाड़ी न्यायालय से ही छुट सकती है। पुलिस द्वारा इस वर्ष शराब पीकर वाहन चलाने के 25 प्रकरण, बिना शीट बेल्ट के 35 प्रकरणए ओव्हर स्पीड के 18 तथा तीन सवारी के 78 प्रकरण कुल 156 प्रकरणों में चालानी कार्यावाही की गई है। जिसका असर जिले में देखने को मिल रहा है।
जशपुर पुलिस जिले में सड़क हादसों को कम करने के लिए थ्री डी पर काम कर रही है, जिसमें जिले में सड़कों पर चिन्हित किए गए ब्लैक और ग्रे स्पॉट पर इंजीनियरिंग सुधार के साथ, लोगों को जागरुक करने और फिर सड़कों पर उतर कर लापरवाह वाहन वाहन कार्रवाई की जा रही है। - शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर।
Updated on:
13 Jan 2025 05:47 pm
Published on:
13 Jan 2025 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
