26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवर्तन यात्रा में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का INDIA गठबंधन पर हमला, बोले – ‘मोहब्बत की दुकान में बिक रहा नफरत का सामान’

JP Nadda In Jashpur : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज जशपुर में दूसरे चरण के 'परिवर्तन यात्रा' को हरी झंडी दिखाई। इसमें उन्होंने ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जम कर हमला बोला।

2 min read
Google source verification
BJP,Congress,Njp,

,

जशपुर.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज जशपुर में दूसरे चरण के 'परिवर्तन यात्रा' को हरी झंडी दिखाई। इसमें उन्होंने ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जम कर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष का जो गठबंधन है वह सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है। राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिक रहा है। सभा स्थल में उनका स्वागत पहाड़ी कोरवा लोगों ने परंपरागत तीर और कमान से किया।

यह भी पढें : पति की हैवानियत ! मामूली विवाद के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले फावड़े से किया ताबड़तोड़ वार...तड़पकर हुई मौत

सीएम भूपेश बघेल पर किया वार


जशपुर में जे पी नड्डा कांग्रेस सरकार पर जम बरसे। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के खाने दांत कुछ और हैं और दिखाने दांत कुछ और। कांगेस पार्टी ने 5 साल में सिर्फ छलावा किया।
परिवर्तन यात्रा में जेपी नड्डा ने कहा कि, यहां की भूपेश बघेल सरकार ने, कांगेस पार्टी ने 5 साल में सिर्फ छलावा किया। मैं किसान भाइयों से पूछना चाहता हूं भूमिहीन लोगों को जमीन देने का वादा किया उनको जमीन मिल गई क्या। भूपेश बघेल के दिखाने के दांत और खाने के और हैं।

यह भी पढें : कांग्रेस नेता की पत्नी की मौत, टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार....हुआ हादसे का शिकार

कांगेस पार्टी ने 5 साल में सिर्फ छलावा किया ने के लिए भष्ट्राचार और दिखाने के लिए नौजवानों को भत्ता, महिलाओं को सिलेंडर देने की बात करते हैं।ये परिवर्तन यात्रा इसलिए निकाली जा रही है क्योंकि पहले भी छत्तीसगढ़ की सेवा की है और आगे भी काम करना चाहते हैं। वादा करते हैं गरीब कल्याण के जो काम मोदी ने किया वो काम छत्तीसगढ़ में होगा। किसानों, महिलाओं का सशक्तिकरण होगा।


बिलासपुर में होगी पीएम मोदी की मेगा रैली


भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में दो परिवर्तन यात्रा निकली है। इनका समापन बिलासपुर में होगा। यहां पीएम मोदी का आशीर्वाद मिलेगा। मोदीजी के नेतृत्व में देश की इज्जत दुनिया में बढ़ी है। जी 20 का सम्मेलन बताता है कि आज भारत पिछलग्गू नहीं है, दुनिया को संदेश दे रहा है और दुनिया को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहा है

नड्डा की बड़ी बातें

1.उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
2.प्रदेश सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बताया।

3.छत्तीसगढ़ के 12 लाख लोगों को आवास से वंचित किया गया
4.केंद्र सरकार जिन्हें घर देना चाहती है उसे यहां की सरकार कागज नहीं पहुंचाकर रोक रही है

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग