11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pandit Pradeep Mishra Katha: पं. प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, एक युवक की मौत, 4 गंभीर

Pandit Pradeep Mishra Katha: जशपुर जिले के मयाली में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप में सवार 35 लोग घायल हुए....

2 min read
Google source verification
Pandit Pradeep Mishra Katha: पं. प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, एक युवक की मौत, 5 गंभीर

Pandit Pradeep Mishra Katha: शिव महापुराण कथा में सम्मिलित होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर ग्राम हर्राडांड के बाजारडांड के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पिकअप में बच्चों से लेकर बुजूर्ग महिला व पुरूष तक 30 से 35 की संख्या में लोग सवार थे।

दुर्घटना में दो दर्जन से अधीक लोगो को ज्यादा चोटें आई हैं, जिसमे से 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को निजी वाहनों एवं एम्बुलेंस से कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है। गंभीर घायलों को नगर के एक निजी चिकित्सालय सघन उपचार के लिए रेफर किया गया है। कुनकुरी पुलिस घटना की जांच एवं कार्यवाही में जुट गई है।

हादसे में एक युवक की मौत

जानकारी मिली है कि इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस बीच डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं चार लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जारी है। यह घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के हर्राडांड़ की है।

यह भी पढ़े: CG Road Accident: बड़ा हादसा! तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी, दबकर एक युवक की मौत, 4 घायल

शिव कथा में शामिल होने आ रहे थे ग्रामीण

दुर्घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्राम गोरिया एवं पकरीकछार क्षेत्र से लोग पिकअप में सवार होकर ग्राम मयाली में चल रहे, शिव महापुराण कथा के समापन में सम्मिलित होने आ रहे थे। ग्राम हर्राडांड के पास वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दुर्घटना घटित हो गई।

घायलों को सीएचसी कुनकुरी लाए जाने के बाद चिकित्सकों की कमी का सामना करना पड़ा और घायलों को उपचार हेतु एम्बुलेंस न होने की स्थिति में निजी वाहनों से लाया गयाञ गंभीर रूप से घायल लोगों के सघन उपचार के लिए भी निजी अस्पताल भेजने की स्थिति निर्मित हुई। घायलों के उपचार हेतु कथा स्थल पर लगे चिकित्सा दल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सीएचसी बुलाया गया।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग