1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कसजोरा नाला के संकरे पुल में गिरी यात्री बस

खलासी सहित पांच यात्री हुए घायल

less than 1 minute read
Google source verification
Passenger bus in the narrow bridge of Kasjora Nala

कसजोरा नाला के संकरे पुल में गिरी यात्री बस

कुनकुरी. जशपुर से झारसुगड़ा चलने वाली तिरुपति जय बालाजी बस बुधवार को सुबह कुनकुरी से तपकरा जाने के रास्ते में कसजोरा नाला के पास सकरे पुल के नीचे अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में बस के खलासी सहित तीन चार सवारियों को चोटें लगी हैं, जिन्हें उपचार के लिए कुनकुरी के होलीक्रास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद मौके से ड्राइवर एवं कंडेक्टर फरार हो गए हैं। घटना बुधवार की सुबह 7 बजे की है। कुनकुरी से झारसुगड़ा जाते वक्त ये हादसा हुआ। बताया जा रहा कि उस वक्त बस में 10 यात्री ही सवार थे। जशपुर से झारसुगड़ा की ओर जाने वाली तिरुपति बालाजी बस कसजोरा नाला के पास पलटी खा गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना में करीब 8 सवारी घायल हैं। जिन्हें कुनकुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 -5 लोगों को गम्भीर चोट आई है हांलाकि उनकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि बरसात के चलते बस में सवारियों की संख्या कम थी।

लोगों का कहना है कि वर्षों से कसजोरा नाला छोटे बड़े वाहनों के लिए डेंजर जोन बना हुआ है। यहां अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसे देखते हुए 7 साल पहले शासन के द्वारा यहां करोड़ों की लागत से बनने वाले पूल की स्वीकृति दी थी।