1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाई में कार गिरने से पहले पत्नी कूदकर बच निकली तो पति ने भतीजे के साथ गमछे से घोंट दिया गला

Planned murder: पत्नी की हत्या के आरोप में आरोपी पति व उसके 2 भतीजे गिरफ्तार, खाई में जहां कार गिरी, वहीं ले जाकर पति ने पत्नी को पहले बेदम पीटा फिर गमछे को एक ओर भतीजे ने तथा दूसरी ओर खुद पकडक़र घोंट दिया गला, सडक़ दुर्घटना का रूप देने की थी कोशिश

3 min read
Google source verification
Wife planned murder

Murder accused arrested

जशपुरनगर. Planned murder: एक महिला अपने पति के चरित्र पर शंका करती थी, इस वजह से दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था। इससे परेशान पति ने अपने 2 भतीजों के साथ मिलकर पत्नी की कार दुर्घटनागस्त कर मारने का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार उसे कार से मायके छोडऩे जाने लगे। इसी बीच रास्ते में पति कार को खाई की ओर मोडक़र भतीजों के साथ कूद गया। पत्नी ने देखा तो खाई में कार के गिरने से पहले उसने भी कूदकर जान बचा ली। जब पति ने देखा तो पत्नी को घसीटते हुए खाई में उस जगह ले गया जहां कार दुर्घटनाग्रस्त थी। पहले तो उसने पत्नी को बेदम पीटा फिर गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। फिल्मी स्टाइल में हत्या को दुर्घटना को रूप देने की कोशिश आरोपियों द्वारा की गई थी, लेकिन पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी पति व उसके 2 भतीजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरापाठ, पंडरापाठ निवासी प्रमिला यादव पति अर्जुन यादव 39 वर्ष की कार दुर्घटना में मौत की सूचना ग्राम कामारिमा निवासी महिला के भतीजे संदीप यादव ने पंडरापाठ चौकी में 10 फरवरी को दर्ज कराई थी।

उसने बताया था कि सुबह 5 बजे उसका भाई पवन यादव मारूती कार क्रमांक सीजी 04 एचए 6339 में चाची प्रमिला यादव को मायके ग्राम जगीमा, शंकरगढ़ छोडऩे घर से निकला था। पवन यादव चला रहा था, इसी दौरान कामारिमा घाट के ब्रेक नहीं लगने से कार खाई में गिर गई और प्रमिला यादव की मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने धारा 279, 304ए के तहत अपराध दर्ज कर शव का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में महिला की मृत्यु की पुष्टि गला दबाने होने पर विवेचना में लिया गया। आईजी रामगोपाल गर्ग और एसएसपी जशपुर डी. रविशंकर ने हत्या के आरोपियों की पता-तलाश हेतु सभी पहलुओं को सूक्ष्मता से अवलोकन करने के निर्देश दिए गए।


कार दुर्घटना में पत्नी को मार डालने का बनाया प्लान
विवेचना दौरान संदेही मृतिका के पति अर्जुन यादव एवं वाहन चालक पवन यादव को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। इस पर उन्होंने बताया कि 9 फरवरी की रात इनके ग्राम खैरापाठ में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था।

इसी दौरान अर्जुन यादव अपने भतीजों पवन यादव एवं अलोक यादव से मिला और कहा कि उसकी पत्नी अक्सर उसके चरित्र पर शंका करती है एवं लड़ाई-झगड़ा करती है, जिससे वह परेशान हो गया है।

10 फरवरी को पत्नी जब अपने मायके जाएगी तो कामारिमा घाट में कार का एक्सीडेंट कर उसे मार डालेंगे। इस बात पर तीनों सहमत हो गए एवं वापस अपने-अपने घर आ गए।

यह भी पढ़ें: Video: आधी रात शहर में तेज रफ्तार में दौड़ा रहे थे बाइक, चौक से टकराकर 2 युवकों की मौत, तीसरा गंभीर, देखें हादसे का लाइव वीडियो


ऐसे दिया वारदात को अंजाम
10 फरवरी की सुबह लगभग 4 बजे अर्जुन यादव ने फोन कर अपने दोनों भतीजों पवन यादव एवं आलोक यादव को अपने पास बुलाया। इसके बाद कार में सवार होकर पत्नी को छोडऩे शंकरगढ़ के ग्राम जगीमा के लिए निकल पड़े। कार अर्जुन यादव ही चला रहा था। कार को वह कामारिमा घाट के पास ले गया एवं वाहन को धीरे करके खाई तरफ मोडक़र कार से कूद गया, फिर पवन यादव एवं अलोक यादव भी कूद गए।

पत्नी प्रमिला यादव ने जब सभी को कार से कूदते देखा तो वह भी कूद गई। इसके बाद कार 25 फीट नीचे पेड़ में खाई के पास जाकर टकरा गई। जब पत्नी वहां से भागने लगी तो पति उसे पकडकऱ कार एवं खाई वाले जगह के पास ले जाकर हाथ-मुक्के से पहले मारपीट की।

इसके बाद भतीजे आलोक के पास रखे गमछे से पत्नी के गले में लपेट दिया, फिर एक तरफ पति व दूसरी ओर आलोक ने खींचकर उसकी हत्या (Murder to pressed throat) कर दी। फिर साक्ष्य छिपाते हुए हत्या के मामले को सडक़ हादसे में परिवर्तित करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती कर इलाज करना भूल गए डॉक्टर-नर्स, महिला की मौत, इधर मरीज को चढ़ा दिया एक्सपायरी बॉटल


तीनों को भेजा गया जेल
बगीचा पुलिस ने मामले में धारा 302, 201, 34 के तहत आरोपी पति अर्जुन यादव 40 साल, भतीजे पवन यादव 25 साल एवं आलोक यादव 28 साल को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय (Court) में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में एसडीओपी संदीप मित्तल, थाना प्रभारी बगीचा, सायबर सेल की टीम, चौकी पण्डरापाठ के प्रधान आरक्षक विनोद भगत, रामदेव राम, आरक्षक रामवृक्ष पैंकरा, रमेश गृही, दिनेश्वर राम, व मंगल राम शामिल रहे।