1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले को ओडिशा से जोडऩे वाला स्टेट हाईवे हुआ बदहाल, बढ़ी परेशानी

सड़क पर हुए गड्ढों और वाहनों के आवा-गमन से उडऩे वाली धूल के चलते आसपास के लोग सहित राहगीर परेशान

2 min read
Google source verification
jashpur nagar

जिले को ओडिशा से जोडऩे वाला स्टेट हाईवे हुआ बदहाल, बढ़ी परेशानी

जशपुरनगर. छत्तीसगढ़ को ओडिशा से जोडऩे वाले स्टेट हाईवे इन दिनों पूरी तरह से बदहाल हो गई है और इस मार्ग में जगह-जगह गढ्ढे हो गए हैं। इस मार्ग पर लगातार बढ़ रहे यातायात के दबाव से सड़क की स्थिति जर्जर हो चूकी है। एनएच की बदहाली के कारण इन दिनों लोग इस मार्ग का ही उपयोग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ को ओडिशा से जोडऩे वाला स्टेट हाईवे में लगातार बढ़ रहे यातायात के दबाव से सड़क की जर्जर स्थिति में पंहुच गया है और इस मार्ग में भी अब जगह-जगह गढ्ढे हो गए हैं, जिसके कारण लोगों को अब इस मार्ग में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क के जर्जर हो जाने के कारण लोगों को उड़ती धूल का सामना करना पड़ रहा है। यह स्टेट हाईवे जशपुर के साथ अंबिकापुर जिले को भी ओडिशा से जोड़ती है। सरगुजा के कोयला खदानों से निकलने वाला कोयला भी इसी स्टेट हाईवे से होकर ओडिशा जाती है। दिन में दर्जन भर से अधिक अंतरराज्यीय यात्री बस इस सड़क से होकर गुजरती हैं। एनएच ४३ की जर्जर स्थिति होने से लोगों ने एसएच से आवागमन शुरू कर दिया। जिला मुख्यालय से रायपुर, बिलासपुर जाने वाली बसें भी एनएच ४३ का उपयोग ना करते हुए अब तपकरा लवाकेरा मार्ग का ही उपयोग कर रहे हैं, जिसके कारण इस मार्ग में यातयात का दबाब ज्यादा हो गया है और एनएच के साथ-साथ यह स्टेट हाईवे सड़क भी जर्जर हो गया है।
मरम्मत कार्य को लेकर हुई शिकायत-तपकरा लवाकेरा मार्ग के जर्जर हो जाने के बाद इस मार्ग में इन दिनों विभाग के द्वारा पेच रिपेयरिंग का काम भी किया जा रहा है। विभाग के द्वारा जो रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता हो कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गुणवत्ताविहीन कार्य को देखते हुए यहां के स्थानिय लोगों ने इसकी शिकायत नव निर्वाचित विधायक यूडी मिंज से करते हुए गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है। स्थानिय लोगों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कुनकुरी विधायक यूड़ी मिंज ने कहा कि गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। उन्होने कहा कि रायपुर से वापस आते ही सड़कों की स्थिति का जायजा लेते हुए गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य कराया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े।