
यशस्वी जशपुर बाल शिविर का प्रथम चरण संपन्न
जशपुरनगर. जिले के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंाच दिवसीय यशस्वी जशपुर बाल शिविर का आयोजन शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस शिविर का समापन जिला कलक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बच्चों को उत्साहित और प्रेरित करते हुए किया। साथ ही शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजयी प्रतिभागियों को जिला कलक्टर द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। शिविर के अंतिम दिन कलक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बच्चों को बेहतर कॅरियर बनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि असफलता सफलता की प्रथम सीढ़ी है, प्रथम बार असफल होने पर निराश नहीं होना चहिए। पुन: उठकर अपने संघर्ष को जारी रखना चाहिए और उन्होंने विश्वास के साथ बच्चों को कहा कि इस बात को चरितार्थ करना चहिए की 'मेरी आशा मेरी निराशा से भारी रहेगी'। कलक्टर के प्रेरक उद्बोधन से छात्र-छात्राओं में एक नई उर्जा का संचार हुआ। प्रतिभागियों नें एक स्वर में कहा कि हम जशपुर को यशपुर बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।
सिविल सेवा की तैयारी के दिए टिप्स : उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रो. अनिल श्रीवास्तव ने विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्विस संबंधित तैयारी के भी टिप्स दिए। बैंकिग की तैयारी एवं कैरियर के लिए यूनियन बैंक और यूको बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक सिंह और जितेन्द्र दीक्षित ने छात्रों को जानकारी प्रदान की। इसी तरह विभिन्न क्षेत्रों में कृषि वैज्ञानिक समर्थ जैन, पशुचिकित्सा विभाग के डॉ. मंगल पाठक, आर्मी के क्षेत्र में डिप्टी कमाण्डेंट अहमद तथा कृषि विभाग कवच भगत जैसे विषय विशेषज्ञों के माध्यम से छात्रों को बहुमूल्य जानकारिया दी गई। शिविर में प्रतिदिन प्रात: योग विशेषज्ञ शिवानंद मिश्र द्वारा योग कराया गया। शिविर में साईकोमैट्रिक टेस्ट का आयोजन हुआ और विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर की संभावनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। बच्चों के लिए फन कार्यक्रम अंतर्गत निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, रंगोली, गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तथा प्रतिदिवस मोटिवेशनल फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह भी देखा गया।
Published on:
07 Jun 2018 07:07 am
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
