
Suicide Case: जशपुर जिले के कोतबा पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित हीरा यादव के मकान पर रात खाना खाकर सो रहा जेसीबी ऑपरेटर ने अंदर से दरवाजा बंद कर पंखे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ग्राम केशला (थाना लैलूंगा) निवासी करन डेल्ही के रूप में की गई है।
मामले की सूचना पर कोतबा पुलिस घटना स्थल पर मुआवना के बाद मृतक के परिजनों को लेने दो लोगों को लैलूंगा भेजी है। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों के समक्ष ही दरवाजा खोलकर फांसी पर लटके युवक को उतारा जाएगा उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतबा के सुकबासु पारा, गांधी चौक के पास नगरवासी हीरा यादव का घर है, जो जेसीबी मशीन से आसपास क्षेत्रों में मिट्टी, मुरुम सहित खेत निर्माण का काम करता है। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद जब सभी परिवार के लोग सो गए और सुबह जब मृतक जेसीबी ऑपरेटर के कमरे दरवाजा खुलने का प्रयास किया गया तो वह अंदर से बंद था।
खुली खिड़की से देखा गया तो उस पर लैलूंगा थाना क्षेत्र निवासी ग्राम केशला के ऑपरेटर करन डेल्ही के रूप में देखा गया। बरहाल परिजनों के आने के बाद शव को दरवाजा तोड़कर निकाला जाएगा उसके बाद ही मृतक जेसीबी ऑपरेटर की मृत्यु के कारणों का पता लग सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतबा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के आने के बाद ही दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा जाएगा। बता दें कि परिजनों की उपस्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी और आत्महत्या के कारणों की जांच की जाएगी। घटना से इलाके में शोक का माहौल है।
Published on:
17 Apr 2025 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
