23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वामी आत्मानंद स्कूल के 10वीं-12वीं में बच्चों का आया शत-प्रतिशत परिणाम, विद्यार्थियों ने रचा इतिहास…

Swami Atmanand School Result 2025: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बगीचा ने इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं में शत-प्रतिशत परिणाम देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
स्वामी आत्मानंद स्कूल के 10वीं 12वीं में बच्चों का आया शत-प्रतिशत परिणाम, विद्यार्थियों ने रचा इतिहास...

Swami Atmanand School: छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर जिले के बगीचा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बगीचा ने इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं में शत-प्रतिशत परिणाम देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें: स्वामी आत्मानंद हिंदी-अंग्रेजी माध्यम का Result जारी, बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, जानें..

Swami Atmanand School: बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम

कक्षा 10वीं के कुल 47 छात्र-छात्राएं सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में कुमारी दीक्षा दास ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कक्षा 12वीं में 58 विद्यार्थियों में से 57 प्रथम श्रेणी एवं 1 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ग में माही गुप्ता ने 91.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, पलक जायसवाल ने 91.4 प्रतिशतअंक के साथ द्वितीय स्थान एवं अनीता यादव ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास

हिंदी माध्यम में कक्षा 10वीं में 58 विद्यार्थियों में से 42 प्रथम श्रेणी एवं 16 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा 12वीं में 110 विद्यार्थियों में से 84 प्रथम श्रेणी एवं 26 द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि दोनों माध्यमों में कक्षा 10वीं के 29 और कक्षा 12वीं के 33 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य सुदर्शन सिंह पटेल ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।