18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बादलखोल अभयारण्य में बेतहाशा कट रहे पेड़, जिम्मेदार अधिकारी बन रहे अंजान

Jashpur Nagar News: जिले के बगीचा ब्लॉक में स्थित बादलखोल अभयारण्य में नारायणपुर से लेकर बगीचा तक कई सघन आबादी वाले गांव बसे हैं।

3 min read
Google source verification
Trees are being cut wildly in Badalkhol Sanctuary Jashpur nagar

बादलखोल अभयारण्य में बेतहाशा कट रहे पेड़, जिम्मेदार अधिकारी बन रहे अंजान

जशपुरनगर। Chhattisgarh News: जिले के बगीचा ब्लॉक में स्थित बादलखोल अभयारण्य में नारायणपुर से लेकर बगीचा तक कई सघन आबादी वाले गांव बसे हैं। लगभग हर गांव में वन कर्मचारियों के लिए सरकार ने पक्के का मकान बना रखा है ताकि जंगलों की देख रेख हो सकें। क्षेत्र में हर वन बीट परिक्षेत्र पर भी किसी न किसी का दायित्व भी आबंटन है। मगर उच्च अधिकारियों के वन परिक्षेत्र में साप्ताहिक या मासिक दौरा न होने के कारण कहें या नेता तक पहुंच होने के धौंस से, वन विभाग के कर्मचारी अपने दायित्व जिला मुख्यालय तो कहीं रेंज कार्यालय से निभाते हैं।

हाथी गश्ती दल बनने से छूट गए जंगल

क्षेत्र के निवासियों और ग्रामीणों का दावा है कि वन विभाग की लापरवाही कहें, मनमानी कहें, या क्या कहें बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र के जंगलों को वन विभाग अब शायद ही बचा पाए। क्योंकि जिस दायित्व को निभाने के लिए सरकार ने चयन किया है, वह पूरा नहीं किया जा रहा। अभयारण्य जंगल क्षेत्र में जंगली हाथियों का रहना तय है। कुछ दिन पहले क्षेत्र में हाथियों का कहर चरम पर था जनहानि सहित घरों, फसलों को नुकसान पहुंचाने से क्षेत्र दहल गया था। ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाने, किस क्षेत्र में हाथी है, हाथियों से छेड़छाड़ न करने के लिए गेम रेंज में हाथी गश्ती दल का क्या गठन कर दिया गया, तब से हाथियां और हाथियों से क्षेत्र के रहवासियों की रक्षा के नाम पर वन विभाग के कर्मचारी वनों की सुरक्षा करने के अपने सबसे अहम दायित्व को ही भूल गए। क्षेत्र के ग्रामीणों की ािशकायत है कि वन विभाग के कर्मचारियों का ये हाल है कि अब कभी कभार मन किया तो एक घंटे शाम को घूम दिए। दिन को घूमने वाला झंझट भी खत्म हो गया है। वन विभाग के हाथी गश्ती दल बनने से जंगल नही जाने का एक बहाना भी बन गया।

यह भी पढ़े: चलना संभल कर: तपकरा के उतियाईल नदी का पुल हो रहा क्षतिग्रस्त

पशु चारागाह और लकड़ी तस्कर हो गए सुरक्षित

विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र के लोगों के लिए फिलहाल बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र के जंगल पशु चारागाह और लकड़ी तस्करी करने वालों के लिए सुरक्षित जगह हो गया है। क्षेत्र के लोगों की शिकायत है कि वन विभाग पिछले कुछ महीनों से हाथी गस्ती करने का बहाना मारकर अपने जंगलों की सुरक्षा के मुख्य जिम्मेदारी को भूल गया है। अपना दायित्व जंगलों के अपने आबंटन बीट क्षेत्र तो छोड़िए मुख्यालय में भी इन वनकर्मिर्यों का दर्शन करना मुश्किल हो जाता है। जिसके कारण जंगलों में पशु चराने वाले छोटे बड़े हरे भरे पेड़ पौधे को बेख़ौफ़ काटकर पशुओं को खिला रहे हैं। वहीं लकड़ी तस्करों का भी दिन को जंगल क्षेत्र में वन कर्मचारियों के ना घूमने और अपना दायित्व भूलने की जानकारी हो गई है और लकड़ी तस्करी भी बेख़ौफ़ जंगलों को साफ करने में लगे हैं।

ग्रामीणों से भी दूरी बनाते हैं वनकर्मी

लोगों में शिकायत है कि क्षेत्र में हर गांव में लगभग वन विभाग का भवन है और उक्त भवन में किसी न किसी के अज्ञात नाम का कर्मचारी रह भी रहा है। लेकिन गांव के सरपंच या बुद्धिजीवी लोगों से ये हमेशा दूरी बनाए रखते हैं। वन विभाग के इस क्षेत्र में पदस्थ कर्मचारी ग्राम सभा में अपनी उपस्थिति देना न ही अपने बीट परिक्षेत्र में घूमना न ही संबंधित क्षेत्र के किसी भी लोगों से मिलने का प्रयास करते हैं। क्षेत्र के लोग प्रयास करते हैं कि वन कटाई कम हो जंगल बच जाए अपने स्तर से वन विभाग को लकड़ी तस्करों सहित अन्य मामलों में भी फोन के माध्यम से सूचना देने का प्रयास करते हैं, लेकिन वनकर्मचारियों के मुख्यालय में नहीं होने के कारण ग्रामीणों के द्वारा वनो की सुरक्षा के लिए कोशिशों का भी पहल करने के बावजूद कोई सार्थक हल नहीं निकल पाता।

यह भी पढ़े: कोबरा निगल गया था मुर्गी के सात अंडे, बाद में एक-एक करके उगला