Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unique Wedding: न सात फेरे, न बैंड बाजा… जशपुर में ऐसे हुई अनोखी शादी, पूरे गांव में हो रही चर्चा

Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी अब चर्चा का विषय बन गई है। इस अनोखी शादी में न सात फेरे हुए और न ही बैंड बाजा बजा। बल्कि गुरु घासीदास जयंती के मौके पर...

2 min read
Google source verification
Unique Wedding

Unique Wedding: भारतीय परिवार में शादी की रस्मों का बड़ा महत्व होता है, लेकिन ग्राम कापू में युवक-युवती ने शादियों में होने वाले खर्च एवं रूढ़ियों का त्याग कर संविधान की शपथ लेकर शादी की और समाज के सामने अलग मिसाल पेश की। इस शादी की सबसे खास बात ये रही कि इसमें किसी भी तरह की वैवाहिक रस्में नहीं हुईं। उनकी इस पहल की पूरे अंचल में सराहना की जा रही है।

शादी के 48 घंटे बाद भी दम्पती को बधाई देने का सिलसिला जारी है। ग्राम कापू के रहने वाले यमन लहरे और प्रतिमा महेश्वरी ने बताया कि एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान संविधान की शपथ लेकर दांपत्य जीवन में बंधने का प्रस्ताव रखा था, जिसे समाज के प्रतिनिधियों ने स्वीकार कर लिया। इस दौरान न बैंडबाजा था और न कोई दिखावा। दम्पती का कहना है कि उनकी नजर में भारत का संविधान ही उनका भगवान है। दोनों ने इस तरह की अनूठी शादी करने का पहले से ही सोच रखा था।

यह भी पढ़े: Ajab Gajab: शादी के 15 साल बाद बना पिता, फिर महिला तांत्रिक के चक्कर में निगल लिया मुर्गी का जिंदा चूजा, पढ़ें अनोखी मौत की इनसाइड स्टोरी

मंत्रोच्चार नहीं, संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली गई

यहां किसी तरह का वैदिक मंत्रोच्चार नहीं हुआ। सिर्फ संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली गई और एक दूसरे को वरमाला पहनाकर बेहद सादगी के साथ शादी हुई। दूल्हा और दुल्हन के परिजनों का मानना है कि इस तरह शादी से खर्चों में कमी तो आएगी और लोगों में संविधान के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।