Jashpur Drunken Teacher Video: छत्तीसगढ़ में स्कूलों के खुलने से लेकर अबतक के लगातार शराबी शिक्षकों के एक से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है। वीडियो को देखकर लगता है कि इन्हें शिक्षक किसने बना दिया। ऐसा ही एक वीडियो जशपुर से सामने आया है। जहां एक टीचर शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। सवाल पूछने पर उसने नशे में होने की बात भी कबूल की। सवाल पूछने पर उसने कहा कि, स्कूल आने से पहले उसने थोड़ी सी शराब पी ली थी। बता दें कि शराबी टीचर का नशे में स्कूल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, वायरल वीडियो जशपुर के बगीचा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल में विजय टोप्पो शिक्षक के पद पर पदस्थ है। शिक्षक का स्कूल में शराब पीकर आते हुए किसी ने वीडियो रिकाॅड कर लिया। शिक्षक से जब पूछा गया कि क्या शराब पीकर स्कूल आना अच्छी बात है, आप लोग ही शराब पीकर स्कूल पहुंचेंगे तो बच्चो पर क्या असर पड़ेगा। इस पर शिक्षक बोले कि बहुत गलत है सर, पर आधा गिलास ही पिया हूं। साथ ही दारू पीने का कारण परिवारिक समस्या बता रहे है।