18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलना संभल कर: तपकरा के उतियाईल नदी का पुल हो रहा क्षतिग्रस्त

Chhattisgarh News: जिले के कुनकुरी-तपकरा-लावाकेरा स्टेट हाईवे सड़क में ग्राम तपकरा पहुंचने के ठीक पहले उतियाईल नदी पर बना पुल निर्माण के 8 सालों के बाद ही बुरी तरह से जर्जर हो गया है।

2 min read
Google source verification
Walk carefully: Tapkara's Utiyil river bridge is getting damaged.

चलना संभल कर: तपकरा के उतियाईल नदी का पुल हो रहा क्षतिग्रस्त

जशपुरनगर। Chhattisgarh News: जिले के कुनकुरी-तपकरा-लावाकेरा स्टेट हाईवे सड़क में ग्राम तपकरा पहुंचने के ठीक पहले उतियाईल नदी पर बना पुल निर्माण के 8 सालों के बाद ही बुरी तरह से जर्जर हो गया है। पुल की स्थिति देखकर यहां के नागरिकों ने चिंता जाहिर करते हुए पुल के तत्काल मरम्मत की मांग की है। ज्ञात हो कि जशपुर से ओडिशा जाने-आने के लिए इस एक मात्र सड़क पर बने इस पुल से रोज हजारों की तादात में गाड़ियां गुजरती हैं, जिसमें नेता से लेकर अधिकारियों की भी गाड़ियां होती हैं, मगर इस जर्जर पुल की मरम्मत अभी तक नहीं हो सकी, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अब तो इस पुल से होकर गुजरने वाले भारी वाहनो और यात्री वाहनो के चालकों को भय होने लगा है।

यह भी पढ़े: कोबरा निगल गया था मुर्गी के सात अंडे, बाद में एक-एक करके उगला

पुल की ढलाई में लगाई गई सरिया के ढलाई को तोड़कर उपर निकल आने से लोगों को भय लगने लगा है। पुल के उपर निकले हुए छड़ से लगाया जा सकता है, कि पुल की ढलाई खराब हो गई है। लोगों का कहना है कि, यह पुल स्टेट हाईवे पर हैं, जहां एनएच 43 सड़क के कुनकुरी से पत्थलगांव के बीच अधूरी बनी होने के कारण अधिकांश ट्रक इसी पुल से होकर ओडिशा, झारखंड, रायपुर की ओर जाते हैं । ऐसे में इस पुल कि मरम्मत ना होने से राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणो का कहना है की तपकरा में नए रोड का निमार्ण कार्य चल रहा है, जिसमें उतियाईल पुल पर भी डामरीकरण कर देने से इस समस्या का सामाधान हो सकता है। लोगों ने कहा कि विभाग को रोड ठेकेदार से सम्पर्क कर पुल के उपर भी डामरीकरण कराना चाहिए ।

11 महिने पहले टूटी रेलिंग की भी नहीं हुई मरम्मत

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, कुनकुरी-तपकरा-लावाकेरा स्टेट हाईवे सड़क में ग्राम तपकरा पहुंचने के ठीक पहले उतियाईल नदी पर बने इस पुल की रेलिंग 15 दिसम्बर 2022 को एक चारपहिया वाहन के टक्कर से टूट गई थी। लेकिन हादसे के बाद पुल के रेलिंग के टूटे हुए हिस्से की आज 11 माह बाद भी मरम्मत कर सही कराने में लोक निर्माण विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा।

यह भी पढ़े: खुदकुशी के लिए ससुर को प्रताड़ित करने के आरोप में बहू उसकी मां और भाई गिरफ्तार