
लोदाम. गांव की नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर अपने साथ भाग कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के २४ घंटे के अंदर बरामद करते हुए नाबालिग किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामला लोदाम चौकी क्षेत्र की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाम्हनपुरा निवासी दशरथ राम ने लोदाम चौकी लोदाम में २४ जनवरी को मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग किशोरी प्रात: 10.00 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी और देर शाम रात तक घर वापस नहीं लौटी तो उसने किशोरी का आसपास के गांव में रिश्तेदारों में पता तलाश किया। इसी दौरान उसे संदेह हुआ कि ग्राम बाम्हनपुरा निवासी एडमिन कुजूर उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगाकर कहीं ले गया है। दशरथ राम की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ 363, 370 भादवि का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी गई। एसपी के निर्देश पर चौकी प्रभारी लोदाम के द्वारा २५ जनवरी को अपने दल बल के साथ अपहृता की पतासाजी शुरू कर ग्राम महलंग डूमरटोली ग्राम पंचायत साहसपुर थाना फरसाबहार से नाबालिग अपहृता को बरामद करते हुए आरोपी एडविन कुजूर पिता ब्लासियुस कुजूर को गिरफ्तार कर लिया है।
विभागीय लापरवाही से सूख गए अधिकांश पौधे , मनरेगा से सड़क किनारे ३ किमी तक लगाए गए थे पौधे
दुलदुला. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य वर्ष 2016 में दुलदुला से भुसडीटोली तक 3 किलोमीटर की दूरी में सड़क के दोनों ओर 600 पौधे रोपे गए थे। किन्तु विभाग की लापरवाही, उदासीनता एवं देखरेख के अभाव के कारण 600 रोपित पौधों में से कुछ ही पौधे जीवित बचे हैं।
जानकारी के अनुसार आज से डेढ दो साल पहले दुलदुला से भुसडीटोली होकर रायकेरा जाने वाली सडक में दुलदुला से भुसडीटोली तक ३ किमी दूर तक सडक के दोनो ओर आम, कटहल, जामुन और करंज आदि के ६०० पौधे लगाए गए थे। यह काम महात्मा गांधी रोजगार योजना के तहत हुआ था और इस कार्य की एजेंसी वन विभाग दुलदुला को बनाया गया था। लेकिन डेढ दो साल के बाद अब वन विभाग की लापरवाही, उदासीनता एवं देखरेख के अभाव के कारण लगाए गए ६०० पौधों में से अधिकांश पौधे सूख चुके हैं और सरकारी योजना के लाखों रुपए बेकार हो गए हैं। ग्रामीणों ने विभाग की इस अकर्मण्यता पर नाराजगी दर्शाते हुए जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
29 Jan 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
