3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजीविका मिशन से जोड़े जाएंंगे महिला स्व सहायता समूह

समस्त महिला स्व सहायता समूहों को एक प्लेटफार्म पर लाने की पहल शुरू

2 min read
Google source verification
Women Self Help Group will be linked with livelihood mission

आजीविका मिशन से जोड़े जाएंंगे महिला स्व सहायता समूह

जशपुरनगर. जिले के समस्त महिला स्व सहायता समूहों को एक प्लेटफार्म पर लाने की पहल शुरू कर दी गई है। शासन की विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं को एकजूट एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से गठित किए गए महिला स्व सहायता समूहों को अब राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जोड़ा जाएगा। कलक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने जिले के सभी प्रकार के महिला स्व-सहायता समूहों को आजीविका मिशन से संबद्ध किए जाने का आदेश जारी करने के साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को इसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
ज्ञातव्य है कि जिले में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों मेें मध्यान्ह भोजन संचालन के लिए महिला स्व सहायता समूहों का गठन किया गया है। इसी तरह कृषि उद्यानिकी मत्स्य पालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए समूह गठित किए गए है। इन समूहों को विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से लाभांवित किया जाता है। कलक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन का उद्देश्य प्रत्येक परिवार की एक महिला को समूह से जोडक़र उसे आय मूलक गतिविधियों से लाभाविंत किया जाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी प्रकार के महिला स्व सहायता समूहों को आजीविका मिशन से जोड़ा जाना जरूरी है। इस संबंध में कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे महिला स्वसहायता समूह जिनकी सबंद्धता राष्ट्रीय आजीविका मिशन से नहीं होगी। उन्हें शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भागीदारी नहीं दी जाएगी।

12 अपै्रल से ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग : कलक्टर ने बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर आफिसरों को मतदान दलों की टे्रनिंग के दौरान उपस्थित रहने, जिलेे के कोटवारों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की टे्रनिंग सुनिश्चित करने तथा 12 अपै्रल से ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग के दौरान सेक्टर अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।