28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: शादी में जा रहा था परिवार, ट्रक और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, दो की मौत

CG Accident News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक युवती गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Accident News: शादी में जा रहा था परिवार, ट्रक और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, दो की मौत

CG Accident News: शादी में जा रहा था परिवार, ट्रक और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, दो की मौत

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार को सुबह पत्थलगांव से कुछ किलोमीटर की दूरी में स्थित हड्डी गोदाम, लाखझार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक युवती गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा काफी दर्दनाक और लोगों को विचलित करने वाला था। इस हादसे के कारण दो परिवारों में मातम पसर गया। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सुबह जशपुर रोड हड्डी गोदाम के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाईक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही एक युवक-एक युवती की मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरी युवती पत्थलगांव के हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में मौत से लड़ रही है।

पुलिस या परिवहन विभाग बड़े भारी वाहनों के आवश्यक दस्तावेज या फिर चालकों के लायसेंस की जांच के लिए कभी भी कैंप नहीं लगाती, जिसका फायदा नौसिखिया वाहन चालक उठाते हैं, और उनका खामियाजा बेगुनाह परिवार को भुगतना पड़ता है। आज भी तेज रफ़्तार से दो परिवार के दो युवक युवती की मौत हो गई।