29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

162 प्रार्थना पत्रों में 15 का मौके पर निस्तारण

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर इसका निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करने का निर्देश दिया

less than 1 minute read
Google source verification
15 application salve

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर इसका निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करने का निर्देश दिया

जौनपुर. शाहगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर आवास, राशन कार्ड, जमीन विवाद, रास्ता सम्बन्धी जैसे विवादों की शिकायते प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर इसका निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर 162 शिकायती प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये गये।

जिसमें 15 का मौके पर निस्तारित किया गया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं कानूनगों को निर्देशित किया कि आपके यहा जो शिकायत प्राप्त हो रही है उसका जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाय। पोषण माह-सितम्बर चलाया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को शपथ भी दिलाई। ’’आज मैं भारत के बच्चों, किशोरो और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन देता हॅू। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान में हर घर तक सही पोषण का सन्देश पहुंचाऊंगाध्पहुंचाऊगी सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथांए।

मैं पोषण अभियान को एक देश व्यापी जन आंदोलन बनाऊंगा हर घर, हर विद्यालय हर आंगनबाड़ी केन्द्र, हर गांव हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी। इस जन आंदोलन में मेरे भारतीय भाई और बहन और सब बच्चे स्वास्थ्य होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे। यह मेरी प्रतिज्ञा है। सही पोषण, देश रोशन’’ की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर जिलाधिकारी आर पी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामजी पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी दयाराम, उप जिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार वर्मा, सीओ अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
फोटो 02-शाहगंज में तहसील दिवस में समस्या का अवलोकन करते