19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटाला मस्जिद नहीं मंदिर है… सर्वे करने पहुंची न्यायालय की टीम, गेट बंद होने से वापस लौटी

Jaunpur News: न्यायालय की टीम 25 जुलाई को जौनपुर के अटाला मस्जिद सर्वे के लिए पहुंची। लेकिन यहां पर सारे गेट बंद होने के कारण टीम ने बाहर से परिक्रमा की और वापस लौट गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaunpur News, court

Jaunpur News: जौनपुर के अटाला मस्जिद को लेकर विवाद चला आ रहा है। हिंदू पक्षकार के वादी अधिवक्ता राम सिंह ने बताया कि स्वराज वाहिनी संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने "अटाला मस्जिद ही अटला माता का मंदिर है", ऐसा दावा करते हुए न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन शहर जौनपुर में मुकदमा दाखिल किया हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि ये अटाला माता मंदिर है, जिसे मुगल आक्रांताओं द्वारा जबरदस्ती कब्जे में करके मस्जिद का स्वरूप दे दिया गया था। इसको खाली कराने के लिए और पुनः हिंदू धर्म के धर्मावलंबियों के पूजा-पाठ के लिए श्रद्धा-विश्वास को बनाए रखने के लिए और अपने कब्जे को पुनः बहाल करने के लिए यह मुकदमा है जो न्यायालय में लंबित है।

सर्वे के लिए गई टीम को बंद मिले सारे गेट

राम सिंह ने आगे कहा, "कोर्ट के आदेश से आज मैं वादी अधिवक्ता, अमीन महोदय और उनके सहायक लोग यहां पर उपस्थित हुए हैं। हमने अटाला मस्जिद का चारों तरफ से भ्रमण करके देखा। सर्वे के लिए प्रयास किया गया, लेकिन सारे गेट बंद मिले। वो सभी लोग वहां से नदारद रहे, जो अटाला मस्जिद का खुद को कब्जेदार कहते हैं। हमारी टीम वापस इसकी रिपोर्ट न्यायालय को करेगी। कोर्ट के आदेश के बाद हम दोबारा यहां आएंगे।"

यह भी पढ़ें:Rampur News: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर मंडराए संकट के बादल, जानें क्या है पूरा मामला

'कोर्ट के आदेश का होगा पालन'

न्यायालय अमीन राम स्वारथ मिश्र ने बताया कि 'स्वराज वाहिनी बनाम पीस कमेटी' के नाम सिविल जज जूनियर डिवीजन शहर जौनपुर न्यायालय में मुकदमा लंबित है। मस्जिद के सभी गेटों में ताला बंद होने के कारण पैमाइश नहीं हो पाई। इसकी जानकारी न्यायालय को दे देंगे और आगे न्यायालय का जो आदेश होगा पालन किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जौनपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग