
स्कूल बंद
जौनपुर. सावधान हो जाइये, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही स्कूल छुट्टी की ख़बर फ़र्ज़ी भी हो सकती है। ज़िला प्रशासन की तरफ से भेजे गए आदेश में कोई छेड़छाड़ भी कर सकता है। डीएम या शिक्षा विभाग की तरफ से जारी छुट्टी की तारीख में बदलाव कर सोशल मीडिया में फैलाया भी जा सकता है। इसलिए सावधान हो जाइए क्योंकि बुलंदशहर में ऐसा मामला सामने आ चुका है। ऐसे लेटर सोशल मीडिया और व्हाट्एसेप पर पिछले दिनों भी वायरल हुए, जिसमें शासन प्रशासन की ओर से स्कूलों की छुट्टियों की सूचना थी। ऐसे में इन सूचनाओं को अच्छी तरह से जांच लें और हो सके तो इसे स्थानीय स्तर पर पुष्ट भी कर लें। बताते चलें कि जौनपुर में इंटर तक के सभी स्कूल 31 दिसम्बर तक बंद कर दिये गए हैं और यह सूचना पुष्ट भी है।
दरअसल ज़्यादातर लोग छुट्टी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ही ले रहे हैं। ज़िला प्रशासन की ओर से छुट्टियों के संबंध में क्या आदेश जारी हुआ है, यह सब को सटीक पता नहीं चलता। इसी का फायदा कुछ ऐसे लोग उठाते हैं जो खुराफाती दिमाग के हैं।बुलंदशहर में डीएम रविन्द्र कुमार द्वारा 25 दिसम्बर को आदेश जारी किया गया था कि 29 दिसम्बर तक स्कूल बंद रहेंगे। किसी ने छुट्टी की तारीख वाले पत्र में 29 दिसंबर की जगह 31 दिसंबर बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी को हुई तो वे सकते में आ गए। उन्होंने आनन-फानन में जांच बिठा कर आरोपियों की तलाश शुरू करा दी ।अंदेशा जताया जा रहा है कि ऐसे ही शरारती तत्व हर ज़िले में झूठी सूचनायें वायरल कर सकते हैं।
By Javed Ahmad
Published on:
30 Dec 2019 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
