25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे पर मौत का नंगा नाच , सड़क पर खून ही खून और छितराई हुई लाशें

हादसे में घायल मजदूर मंगला प्रजापति ने बताया, सभी लोग तोहफापुर गांव से छत की ढलाई करके लौट रहे थे। पुरवा बाजार होते हुए ट्रैक्टर जैसे ही हाईवे पर चढ़ा वैसे ही प्रयागराज की तरफ से आ रही बस ने भयानक टक्कर मार दी। इसके बाद हमें कुछ पता ही नहीं चला।

2 min read
Google source verification
Accident In Muzaffarnagar

Accident In Muzaffarnagar

रविवार देर रात जौनपुर में रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार 6 मजदूरों की मौत हो गई। 2 की हालत गंभीर है। दरअसल, ट्रैक्टर के पीछे ढलाई मशीन लगी थी। ट्रैक्टर और ढलाई मशीन पर 12 लोग थे। ट्रैक्टर जैसे ही हाईवे पर चढ़ा, बस ने टक्कर मार दी। हादसा रात करीब 9:30 बजे समाधगंज बाजार के हाईवे पर हुआ। मरने वाले सभी अलिशापुर और आसपास के गांव के थे।

सड़क पर खून ही खून और मजदूरों की लाशें

हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर घायल मजदूर पड़े थे। हर तरफ केवल खून ही खून दिख रहा था। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी और बचाव शुरू किया। पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 6 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। जबकि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

छत की ढलाई करके सभी लौट रहे थे

हादसे में घायल मजदूर मंगला प्रजापति ने बताया, सभी लोग तोहफापुर गांव से छत की ढलाई करके लौट रहे थे। पुरवा बाजार होते हुए ट्रैक्टर जैसे ही हाईवे पर चढ़ा वैसे ही प्रयागराज की तरफ से आ रही बस ने भयानक टक्कर मार दी। इसके बाद हमें कुछ पता ही नहीं चला।

मृतकों में एक हीं गांव के 4 लोग

मृतकों की पहचान सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीसाहपुर गांव के पुन्नीलाल के बेटे नीरज सरोज (28), तेज बहादुर के बेटे राजेश सरोज (45), राजेश विश्वकर्मा के बेटे संग्राम विश्वकर्मा (25), चांई मुसहर (30), वीरपालपुर गांव के रमाशंकर के बेटे अतुल सरोज (30), बथुवार गांव के रामचंद्र बिंद के बेटे गोविंदा बिंद (30) के रूप में हुई है।वहीं अलीशाहपुर के मंगला प्रसाद प्रजापति के अरविंद प्रजापति (31), राम उजागर के बेटे पंकज सरोज (30) और देवरिया के माझा वीरसेन के रामकेवल की बेटी सरोज भारती (36) घायल हैं।

घायलों का चल रहा इलाज

एसपी देहात शैलेंद्र सिंह ने बताया, हादसा की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम और एम्बुलेंस पहुंची। घायलों में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृत मजदूरों के परिजनों को सूचना दी गई है।