22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जौनपुर में भीषण बस हादसा! स्टेयरिंग फेल होने से ओवरब्रिज पर पलटी बस, 4 की मौत, 30 घायल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें 15 की हालत गंभीर है। हादसे की वजह प्राइवेट बस का स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaunpur, Bus Accident,four died, National highway accident, highway accident

जौनपुर में स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। Source : वीडियो ग्रैब

जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र स्थित शंभूगंज बाजार के पास शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे बड़ी घटना घटी। बदलापुर के घनश्यामपुर से 55 सवारियों को लेकर जौनपुर जा रही एक प्राइवेट बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई। बस तेज रफ्तार में थी, जिससे ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क किनारे पलट गई।

स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार और अफरातफरी के माहौल में स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को नैपेड़वा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।

गंभीर हालत में 15 जिला अस्पताल रेफर

घायलों में से 15 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य यात्रियों का इलाज प्राथमिक स्तर पर जारी है।

पुलिस ने शुरू की हादसे की जांच

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि स्टेयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने भी पुष्टि की कि बस बहुत तेज गति में थी, जिससे हादसा और अधिक भीेरषण हो गया।

डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों की जानकारी ली और उचित इलाज के निर्देश दिए।


बड़ी खबरें

View All

जौनपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग