4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaunpur: जौनपुर में गौ तस्करों ने पुलिस पर चढ़ाई गाड़ी, एक जवान शहीद, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर दो के पैर में लगी गोली

Jaunpur News: जौनपुर जिले में गौ तस्करों ने एक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे एक जवान शहीद हो गया। पिकअप लेकर भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने करीब 60 किलोमीटर तक पीछा किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को पीछा देखकर करता देख बदमाशों ने टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर हो गया है। जबकि दो के पैर में गोली लगी है।

2 min read
Google source verification
Jaunpur News

क्राइम की सांकेतिक फोटो

Jaunpur News: जौनपुर जिले में पुलिस चेकिंग कर रही थी इस दौरान गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। करीब 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद बनारस के पास पुलिस कर्मियों से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर हो गया है। जबकि दो के पैर में गोली लगी है।

Jaunpur News: जौनपुर जिले में जौनपुर में शनिवार रात पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़ हो गई। गौ-तस्करों की पिकअप ने चेकिंग कर रही पुलिस टीम को रौंद दिया। इस हमले में कांस्टेबल दुर्गेश शहीद हो गए। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों का लगभग 60 किलोमीटर तक पीछा किया। बताया जाता है कि रात लगभग 11:30 बजे जौनपुर के खुज्ज़ी मोड़ के पास पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक तेज रफ्तार पिकअप आई। पुलिस को देखकर पिकअप चालक ने भागने की कोशिश की। कांस्टेबल दुर्गेश ने जब वाहन को रोकने का प्रयास किया। तो बदमाशों ने उन्हें पिकअप से टक्कर मार दी। और फरार हो गए। घायल अवस्था में दुर्गेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:Shravasti: एक पति के क्रूरता की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी, पत्नी की हत्या करने के बाद मछलियों को खिलाया

पुलिस टीम ने करीब 60 किलोमीटर तक किया पीछा एनकाउंटर में एक बदमाश मारा गया दो के पैर में लगी गोली

पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए हमलावरों का पीछा शुरू किया। वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में पुलिस जब उनके करीब पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। मुठभेड़ में कोटवा थाना के गांव जलालपुर का रहने वाला मुसाफिर पुत्र सलमान को सीने में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि वाराणसी के सामना चौबेपुर का रहने वाला नरेंद्र यादव पुत्र हौसला प्रसाद यादव तथा चंदौली के थाना अलीनगर टडिया का रहने वाला गोलू यादव के पैर में गोली लगी है। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल से हथियार और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।