29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपी राजभर बोले- अखिलेश यादव दो मुंहवाला नेता हैं, स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कही ये बात

UP Politics : ओम प्रकाश राजभर जौनपुर के सितमसराय इलाके में पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने सपा पर तंज कसा।

less than 1 minute read
Google source verification
Om Prakash Rajbhar comments on Akhilesh Yadav Swami Prasad Maurya

ओम प्रकाश राजभर

जौनपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा बयान दिया है। ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादवको दो मुंहवाला नेता बताया है। इसके बाद ओमप्रकाश राजभर ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि यह पार्टी को आगे नहीं ले जा पाएंगे।


यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में पाया जाता है दुनिया का सबसे जहरीला सांप, क्या रसेल वाइपर का नाम सूना है?

दरअसल, ओम प्रकाश राजभर जौनपुर के सितमसराय इलाके में पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने सपा पर तंज कसा। ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “सपा की हालत ये है कि अब उसमें दो धड़ है। एक धड़ चाहता है कि समाजवादी चुनाव जीते तो वहीं दूसरा धड़ बीजेपी को जिताने में जुटा हुआ है।”

अखिलेश की सरकार में चरम पर था भ्रष्टाचार
उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव अपरिपक्व नेता हैं, इसलिए उनकी नहीं बनती है। समाजवादी पार्टी अभी संगठन ही नहीं बना पा रही है, तो चुनाव कैसे लड़ेगी? उनके राज में भी भ्रष्टाचार चरम पर था और मुसलमान अब समझ चुके हैं कि अखिलेश यादव डराकर उनसे सिर्फ वोट ले रहे हैं और उनके बारे में नहीं सोचते हैं। सुहेलदेव पार्टी अपने दम पर आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।”