21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएनए वैज्ञानिक लालजी सिंह का निधन, जिले में शोक की लहर

उनका पार्थिव शरीर सिकरारा क्षेत्र के कलवारी स्थित उनके पैतृक आवास लाया गया, जिले के सम्मानित लोगों ने उन्हे श्रद्दांजलि दी

2 min read
Google source verification
lalji singh

जिले के सम्मानित लोगों ने उन्हे श्रद्दांजलि दी

जौनपुर. डीएनए वैज्ञानिक व बीएचयू के पूर्व कुलपति पद्मश्री डॉ. लालजी सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। डा0 सिंह अपने गांव जौनपुर जनपद के सिकरारा थाना के कलवारी गावँ चार दिन पूर्व आये हुये थे। रविवार को देर सांय हैदराबाद जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसी बीच एयरपोर्ट पर ही उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजन आनन फानन में उन्हें लेकर बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करा दिए।

इलाज के दौरान ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका पार्थिव शरीर सिकरारा क्षेत्र के कलवारी स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचा। उनकी पत्नी व पुत्र हैदराबाद भी पहुंचे, उनकी पत्नी मृत शरीर को देख कर रोते रोते बेहोश हो गई। कुछ समय बाद उन्हें होश आया। डॉ. सिंह के निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि देश का सबसे बड़ा अत्याधुनिक उपकरणों से लैस 360 शैय्या वाला बीएचयू ट्रांमा सेंटर इनके ही कार्यकाल में बनकर तैयार हुआ था। इसके अलावा ट्रांमा सेंटर परिसर में इनका ड्रीम प्रोजेक्ट बोनमैरो ट्रांसप्लांट और साइबर लाईब्रेरी रहा है।

जनपद की तमाम हस्तियों ने कलवारी गांव पहुँचकर नम आखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूर्व मंत्री व सपा नेता पारसनाथ यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, डॉ. पीसी विश्वकर्मा, पूर्व प्रमुख संतोष सिंह, अशोक सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वर देव सिंह, पूर्वांचल विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. समर बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व प्रमुख सुधाकर उपाध्याय, प्रधानाचार्य राजेश सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से श्रदांजलि अर्पित की। डीएनए फिंगर प्रिंटिंग के जनक डॉ. लालजी सिंह के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों ने शोकसभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की और शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया।


लालजी के निधन से देश की अपूरणीय क्षति
सीसीएमबी के निदेशक बीएचयू के पूर्व कुलपति डाॅ0 लालजी सिंह के निधन पर राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय क प्राचार्य डाॅ0 विष्णुचन्द्र त्रिपाठी ने कहाकि डाॅ0 लालजी सिंह के निधन से जनपद ही नहीं पूरे देश की अपूर्णनीय क्षति हुयी है। वे एक महान वैज्ञानिक थे। डीएनए के क्षेत्र में चिकित्सा जगत के लिए उन्होनें बहुत कुछ दिया है। वह सदैव अविस्मरणीय रहेगा। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद ओझा ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहाकि डाॅ0 लालजी सिंह देश के साथ पूर्वान्चल और जनपद जौनपुर की एक पहचान थे, उनके निधन से शिक्षक समाज आज शोकाकुल और मर्माहत है। वे एक कुशल वैज्ञानिक और उच्च आदर्श के व्यक्ति थे। पूर्वान्चल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष प्राध्यापक डाॅ0 अखिलेश्वर शुक्ल ने कहाकि अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुके डाॅ0 लालजी सिंह ने एक शोध केन्द्र जौनपुर जनपद को दिया है, जिसका नाम जौनपुर को सदैव मिलता रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

जौनपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग