
Sex Racket going on Lucknow Varanasi Highway Hotel, UP Police caught
एक तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस कानून व्यवस्था को बेहतर कर रही। दूसरी तरफ कुछ मनबढ़ गैर कानूनी काम करने में लगे हैं। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां के एक होटल में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान पांच युवक और पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक और युवतियों को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने होटल का मैनेजर को भी गिरफ्त में ले लिया। लेकिन होटल मालिक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने होटल को सील कर दिया गया है। यदि नियमों के अनुसार होटल बुकिंग होगी और युवा बालिग होंगे तो पुलिस नियमों के अनुसार कार्यवाही करेगी।
मुखबिर ने दी थी सूचना
केराकत के सीओ संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि आज क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच उन्हे एक मुखबिर से सूचना मिली कि जलालपुर कस्बे से सटे लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर दरवेशपुर गांव में स्थित खुशी होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही सीओ ने तत्काल थानाध्यक्ष जलालपुर व महिला को मौके पर बुलाकर छापा मारा गया। होटल में पांच जोड़े आपत्ति जनक हालत में पाए गए। सभी युवक युवतियों व होटल मैनेजर को हिरासत में लेकर थाने पर लाकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पूछताछ भी की जाएगी।
क्या बोला होटल मालिक
उधर, होटल मालिक शिवकुमार सिंह ने कहा कि कुछ बच्चे होटल में खाना खाने होटल पहुंचे थे। उन्होंने ने कहा कि मुझे नहाना है तो मैनेजर उन्हें कमरा दे दिया वे लोग नहा रहे थे। इसी बीच पुलिस आ गई। सभी को पकड़कर थाने लेकर चली गई। मैं फरार नहीं बल्कि एक शादी में था। सुचना मिलने पर मैं भागकर आया तो होटल सील मिला। हलांकि होटल में ठहरे सभी लोग बालिग है। होटल का कमरा भी नियमानुसार बुक किया गया था।
Updated on:
13 May 2022 01:24 pm
Published on:
13 May 2022 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
