नेवादा गांव निवासी दुर्गा प्रसाद यादव का कच्चा मकान है। शनिवार को तेज बारिश शुरू हुई तो पत्नी गीता देवी, बहन रीना, बेटी ऋतु व प्रिया के साथ घर में ही थे। दोपहर बाद अचानक मकान धराशायी हो गया। आसपास के लोगों ने देखा भाग कर पहुंचे। शोर मचा तो गांव के और लोग भी इकट्ठा होकर बचाव कार्य में जुट गए।