7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पूर्वांचल विश्वविद्यालय परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 25 फरवरी से होगी शुरुआत

इन तारीखों पर होगी पूर्वांचल विवि की परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
VBS Purvanchal University

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (Veer Bahadur Singh Purvanchal University) की स्नातक मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से अप्रैल के अंतिम सप्ताह के बीच कराई जाएगी। विवि प्रशासन ने परीक्षा की ये प्रस्तावित तिथि घोषित की है। 25 सितंबर परीक्षा फार्म की ऑनलाइन आवेदन (Online Application) तिथि घोषित की गई है, जबकि शिक्षक-शिक्षा विभाग व विधि की सेमेस्टर परीक्षाएं तीन दिसंबर से कराने का कुलपति ने निर्णय लिया है।

विश्वविद्यालय में 800 से अधिक कालेज संबद्ध हैं। जिसकी स्नातक व स्नातकोत्तर बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एजी, एमए, एमएससी, एमकाम, एमएससी एजी समस्त विषयों की परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि विश्वविद्यालय ने घोषित कर दी है। फार्म का आवेदन 25 सितंबर और स्नातक परीक्षा 25 फरवरी से अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक होगी। स्नातकोत्तर परीक्षा मई से पहले करा ली जाएगी, जबकि सेमेस्टर परीक्षा बीएड, एमएड, एलएलबी, एलएलएम आदि विषयों की तीन दिसंबर से होगी। जिसका ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर से होगा।

पिछले वर्ष चार लाख 85 हजार परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने करीब 700 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इस बार भी आवेदन की अंतिम तिथि के बाद अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से हंडिया प्रयागराज समेत उन चारों जिले के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। शनिवार को विश्वविद्यालय ने आवेदन, विलंब शुल्क के साथ आवेदन, फार्म संशोधन, विश्वविद्यालय में आवेदन की हार्डकॉपी व शुल्क जमा करने तक की तिथि पर मुहर लगा दी है। जिससे परीक्षा, मूल्यांकन और परिणाम समय से जारी किया जा सके। इस बाबत परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण ने कहा कि मुख्य परीक्षा के लिए 25 फरवरी की तिथि प्रस्तावित हैं, साथ ही फार्म का आवेदन 25 सितंबर से किया जा सकता है।

By Javed Ahmad