26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जौनपुर के गांवों में नहीं दिख रहा प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान

गांवों में लगा गंदगी का अंबार, अभियान को लगा पलीता।

2 min read
Google source verification
Waste

कूड़ा

जौनपुर. जिले के अधिकांश सफाई कर्मियों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किए जाने से गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्राम प्रधान व एडीओ पंचायत की कृपा से सफाईकर्मी घर बैठे वेतन प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से भी कुछ लेना-देना नहीं है। विकास खंड का शायद ही कोई ऐसा गांव होगा, जहां के सफाईकर्मी हाथ में झाड़ू लेकर गांवों की सफाई करते नजर आएं। विधायक, सांसद व प्रदेश के मंत्री भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हाथ में झाड़ू लेकर सड़क पर निकलने में गुरेज नहीं करते कितु सफाईकर्मी ऐसा करते कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। उनका प्रयास है कि ग्राम प्रधान व एडीओ पंचायत को खुश रखें, वेतन मिलता रहेगा।

गांव में गंदगी है तो उनकी बला से। ग्रामीण बाजारों की नालियां जाम पड़ी हैं, इन गांवों के सार्वजनिक मार्गों पर गंदगी का ऐसा अंबार लगा हुआ है कि उस पर चलना ग्रामीणों के लिए कठिन हो गया है। विभाग के अधिकारी न तो सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हैं न ही शिकायतों पर कार्यवाही करते है इससे स्थिति बदतर होती जा रही है। स्कूलों आदि में गंदगी की भरमार है ग्राम प्रधान अपने निजी लाभ के लिए सफाई कर्मियों का खुली छूट देकर सरकारी धन का दुरूपयोग करा रहे हैं।


मिटाया जा रहा तालाबों और कुंओं का अस्तित्व
जौनपुर. जल ही जीवन है। मानव सहित पशु पक्षियों के लिए भी पानी अति आवश्यक है। जल के महत्व को समझने के बावजूद आज पोखरों, तालाबों की उपेक्षा हो रही है। जिले के े अधिकांश गांवों में तालाबों, कुओं को कूड़ा डाल कर पाटा जा रहा है तो कहीं तालाब व पोखरे अतिक्रमण की चपेट में हैं। पढ़े लिखे जिम्मेदार ही कुओं व पोखरों का अस्तित्व मिटाने पर तुले हुए हैं। केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक जल संरक्षण के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। इसके लिए जन जागरुकता लाने को युद्ध स्तर पर लगी है। जबकि जिले में लोगों की उदासीनता के चलते यह व्यवस्था परवान चढ़ने से पहले ही यहां पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।

कुछ वर्ष पहले इन्हीं पोखरों, तालाबों व कुओं से लोग खेतों की सिचाई से लेकर पीने का पानी भी उपयोग किया करते थे कितु अब इनका अस्तित्व ही समाप्त होता जा रहा है। समय रहते सब सचेत नहीं हुए तो इसका खामियाजा मानव से लेकर पशु पक्षियों तक सबको भुगतना पड़ेगा। तालाब, पोखरों व कुओं के सूख जाने से सबसे ज्यादा कष्ट पशु पक्षियों को हो रहा है। आज जिस तरह से कुओं, तालाबों, पोखरों पर अतिक्रमण हो रहा है उस पर कड़ाई से रोक नहीं लगी तो इनका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। लोगों ने कुओं व तालाबों पर अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
by Javed Ahmad