3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने पति को प्रेमी से लाठी डंडों से पिटवाया, मामला वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया केस

जौनपुर में एक महिला ने अपने ही पति को प्रेमी से लाठी डंडो से पिटवा दिया। यह घटना दोनों की शादी के 9 साल बाद हुई। दोनों के 2 बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि महिला का कुछ दिनों से गांव के एक व्यक्ति से अफेयर हो गया।

2 min read
Google source verification

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी को बुलाकर पति की बेरहमी से पिटाई करवा दी। यह घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम को हुई। घायल पति जब थाने पहुंचा, तो शुरू में पुलिस ने उसे डांट कर भगा दिया, लेकिन मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मजबूरन मुकदमा दर्ज कर लिया और घायल पति का उपचार कराया गया। शादी के नौ साल बाद इस दंपत्ति के जीवन में आए इस भूचाल से पूरा गांव हैरान है।

शादी के 9 साल बाद बदला पत्नी का मिजाज

गांव के निवासी इंद्रजीत की शादी नौ साल पहले खुटहन क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। उनके तीन बच्चे भी हैं। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से उसी गांव के लक्ष्मीशंकर का इंद्रजीत के घर आना-जाना बढ़ गया। इसके बाद इंद्रजीत और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होने लगे। इंद्रजीत के अनुसार, उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह हमेशा झगड़ने लगती थी।

प्रेमी ने लाठी से किया हमला

शुक्रवार शाम को, इंद्रजीत की पत्नी ने अपने प्रेमी लक्ष्मीशंकर को फोन कर घर के पास बुला लिया। जब इंद्रजीत किसी काम से घर से बाहर जा रहा था, तो उसने अपनी पत्नी और लक्ष्मीशंकर को एक साथ देख लिया। इंद्रजीत कुछ कहता, इससे पहले ही लक्ष्मीशंकर ने उस पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे इंद्रजीत लहूलुहान हो गया। हमलावर घटना के बाद फरार हो गया।

गांव के कुछ लोगों ने इंद्रजीत को प्राथमिक उपचार के बाद थाने पहुंचाया ताकि वह रिपोर्ट दर्ज करा सके। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हरदोई में दर्दनाक हादसा, कुएं में गिरने से बेटे की मौत, सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम