
यूपी में अब नहीं बनेगी योगी सरकार! जौनपुर बीजेपी विधायक के दावे से सियासत में उबाल
BJP MLA Ramesh Mishra: यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। अभी तक भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इसकी समीक्षा कर रहा है। इसी बीच यूपी के जौनपुर की बदलापुर सीट से बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने नया बयान जारी कर सियासी गलियारे में भूचाल ला दिया है। भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के बयान से यूपी सरकार में हड़कंप मच गया है। भाजपा विधायक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया है कि 2027 में भाजपा की सरकार बनती नहीं दिख रही।
दरअसल, भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा लोकसभा 2024 के नतीजे आने पर यूपी की हालत से काफी आहत हैं। हाल ही में उन्होंने वोटर लिस्ट में भाजपा वोटरों का नाम कटने की शिकायत की थी। कहा था कि नाम कटने के कारण पिछले चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। अब उन्होंने ये दावा करके सबको हैरत में डाल दिया है कि 2027 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा हार रही है। इस बार यूपी में भाजपा की सरकार नहीं बनने वाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जौनपुर जिले की बदलापुर सीट से बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के दावे से विपक्षी पार्टियों को बड़ा मुद्दा मिल गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर शीर्ष नेतृत्व ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए तो हार निश्चित है। भाजपा के ही विधायक का भाजपा की हार का दावा करने की बात सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि बीजेपी विधायक ने बैठे-बिठाए विपक्ष को एक मुद्दा दे दिया है। वहीं इस मुद्दे को लपकने में विपक्षी दल भी देर नहीं करेंगे।
संबंधित विषय:
Published on:
13 Jul 2024 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
