29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिलेभर में आनंद खेल उत्सव का आयोजन, युवाओ ने बड़ी संख्या में लिया भाग

खिलाड़ियो ने जीते स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

2 min read
Google source verification
jhabua

पत्रिका नेटवर्क
चंद्रशेखर आजाद नगर. नगर में आनंद उत्सव के चलते विधायक कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विधायक माधौसिंह डाबर, जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिजीत डावर मौजूद थे। उक्त स्पर्धा में 14 टीमों ने हिस्सा लिया है। आयोजन 16 से 18 जनवरी तक होगा।
प्रथम आने वाली टीम को विधायक डावर की ओर से पांच हजार का नकद इनाम, द्वितीय टीम को भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल के द्वारा 2500 का नकद इनाम व तृतीय इनाम खेल परिषद द्वारा ग्यारह सौ रुपए का दिया जाएगा। उक्त जानकारी मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में शामिल बालक-बालिकाओं सहित सभी टीमों को टी-शर्ट्स वितरित की गई।
सिंघाना. यहां मंगलवार को ग्राम पंचायत सिंघाना में आनंद उत्सव का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। कलस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायत सिंघाना, अंजनिया व रणतलाव पंचायतों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया व कार्यक्रम को उत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सिंघाना के सरपंच दिलीपसिंह बघेल ने की।
कार्यक्रम में कबड्डी, खो-खो, दौड़, नीबू रेस, मेहंदी प्रतियोगिता, गीत गायन आदि खेलों का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंत में खेल विजेता व उपविजेता प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम को संपन्न करने में कलस्टर प्रभारी व सहायक प्रभारी प्राचार्य डीसी पाटीदार व ओमप्रकाश राठौड, पीटीआई जामसिंह रावत का सहयोग रहा। कार्यक्रम में अतिथि रमेश परिहार,घनश्याम नागर,अशोक राठौर, हीरालाल कनाशिय, ग्राम पंचायत सिंघाना,अंजनिया के सचिव युगल किशोर पाटीदार व शिवजी गोरवे, पंचायत रोजगार सहायक सिंघाना व रणतलाव धर्मेंद्रसिंह चौहान व महेश मंडलोई ग्राम पंचायत के पंच व ग्राम के गणमान्य नागरिक सम्मिलित थे।
धार. भारतीय खेल प्राधिकरण के कराते कोच (शेष भारत) के नेतृत्व में 50 दलीय खिलाडिय़ों द्वारा मध्यप्रदेश राज्य कराते प्रतियोगिता 5 से 8 जनवरी को उज्जैन के कालिदास अकादमी में आयोजित की गई है। इसमें भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक तथा 9 कास्य पदक अर्जित किए। भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र प्रभारी अतुल जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेय शर्मा, प्रियंका राठौर, डिंपल परमार, हर्षा इंदुलेकर और प्रियांशु भूरिया ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं रजत पदक अजय राजेश परमार, उदय प्रताप सिंह, लक्षिता यादव, कुलदीप राजपुत, अयान खान, राहुल जाट, युवराज सिंह राठौर, ज्योति को मिला। वहीं कास्य पदक प्रिंस सोलंकी, कृति सक्सेना, निकिता परमार, ऋषि गुजरिया और प्रांजल राठौर ने हासिल किया।