6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

450 साल पुराना उत्सव भगोरिया शुरू, ढोल की थाप पर झूमेगा मालवा-निमाड़

Bhagoria festival: 450 साल पुराना भगोरिया उत्सव की शुक्रवार से शुरुआत। मध्य प्रदेश के मांडू-झाबुआ-आलीराजपुर में 60 जगहों पर उमड़ेगा उत्साह, विदेशी भी होंगे शामिल।

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Akash Dewani

Mar 07, 2025

Bhagoria festival of tribal region Malwa-Nimar started from 7th march in madhya pradesh

Bhagoria festival: मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल में उत्साह और उमंग का महापर्व भगोरिया आज से शुरू हो गया है। यह महज एक मेला नहीं, बल्कि जनजातीय समाज की परंपराओं, प्रेम और उल्लास का प्रतीक है। झाबुआ और आलीराजपुर जिलों के 60 स्थानों पर यह सात दिनों तक चलेगा, जहां ढोल-नगाड़ों की गूंज और मांदल की थाप पर आदिवासी युवक-युवतियां थिरकते नजर आएंगे।

कहां से शुरू हुआ और कैसे बना खास?

भगोरिया का इतिहास 450 साल पुराना है। इसकी शुरुआत झाबुआ जिले के भगोर गांव से हुई थी, जिसे भृगु ऋषि की तपस्थली माना जाता है। कालांतर में जब गांव उजड़ गया, तब यहां के लोग रतलाम बस गए, जिससे कहावत बनी— "भाग्यो भगोर और बसियो रतलाम।"

भगोरिया का नाम भगवान शिव और देवी पार्वती के नाम पर पड़ा, जिसे स्थानीय भाषा में "भव-गौरी" कहा जाता था। बाद में भग्गा नायक शासकों ने इस परंपरा को बढ़ावा दिया और होली से पहले लगने वाले हाट मेलों में यह पर्व मनाया जाने लगा। आज यह उत्सव झाबुआ, आलीराजपुर, रतलाम, धार, बड़वानी और खरगोन तक पहुंच चुका है।

यह भी पढ़े- एमपी में 16वां वित्त आयोग, केंद्रीय टैक्स में 48% हिस्सेदारी की मांग

मांडू का भगोरिया: जहां विदेशी भी झूमने आते हैं

मांडू का भगोरिया खास इसलिए भी है क्योंकि यहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक इस पर्व में शामिल होने आते हैं। ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड कर्जन जब 1902 में मांडू आए थे, तब उनके स्वागत में तवली महल में भगोरिया उत्सव आयोजित किया गया था। इससे प्रभावित होकर उन्होंने इसे बड़े स्तर पर मनाने की घोषणा की थी।

आज भी जामी मस्जिद और अशर्फी महल के चौक में महलों के बीच यह उत्सव इतिहास और संस्कृति का अद्भुत संगम पेश करता है। मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर देशी-विदेशी सैलानी आदिवासी नर्तकों के साथ झूमते नजर आते हैं।

यह भी पढ़े- छिपकली के जननांग की पूजा करते थे तस्कर, सागौन तस्करी मामले में बड़ा खुलासा

रंग-बिरंगी पोशाकों में मांदल दल देंगे प्रस्तुति

भगोरिया में झाबुआ, आलीराजपुर और निमाड़ के 40 से अधिक गांवों के मांदल दल शामिल होते हैं। पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में सजे युवा-युवतियां महीनों पहले से इस उत्सव की तैयारियां शुरू कर देते हैं। अब यह उत्सव सिर्फ आदिवासी अंचल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस की झांकियों में भी इसे शामिल किया जाने लगा है।

कहां-कहां लगेगा भगोरिया मेला?

शुक्रवार से झाबुआ और आलीराजपुर जिले के भगोर, बेकल्दा, मांडली, कालीदेवी, कट्ठीवाड़ा, वालपुर और उदयगढ़ सहित 60 स्थानों पर भगोरिया मेले आयोजित किए जाएंगे। यह उत्सव सिर्फ एक मेले से कहीं बढ़कर है। यह आदिवासी संस्कृति, प्रेम, उल्लास और पारंपरिक जीवनशैली का उत्सव है, जो हर साल और रंगीन होता जा रहा है। ढोल-नगाड़ों की गूंज और मांदल की थाप पर झूमने को तैयार हो जाइए, क्योंकि भगोरिया का खुमार चढ़ने वाला है!