
teak smuggling case: मध्य प्रदेश के खंडवा के अवैध सागौन तस्करी मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक आरोपी दीपक ने बताया कि कटाई से पहले गैंग के सभी सदस्य जंगल में वन्यप्राणी मॉनिटर लिजार्ड यानी जंगली छिपकली के जननांग की पूजा करते थे। यह जीव वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के शेड्यूल-1 में शामिल है।
वनमंडल खंडवा के आंवलिया परिक्षेत्र में वन विभाग की कार्रवाई जारी है। सरगना कपिल विश्नोई की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को आरोपी दीपक पिता रामसिंग कोरकू निवासी बरमलाय को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने पूजा और तस्करी के पूरे तरीकों का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर जंगल से वन्यप्राणी अवयव जब्त किए गए। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
गैंग का सरगना कपिल विश्नोई रेत कारोबारी है। उसने इंस्टाग्राम पर हथियार लहराते हुए वीडियो पोस्ट किए थे। अब कार्रवाई के डर से उसने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया।पूछताछ में दीपक ने गैंग के अन्य सदस्यों के नाम भी बताए हैं, जिनमें बृजमोहन उर्फ़ बिरजू पटेल, गणेश उर्फ़ कुप्पा, विजय पंडित, मंगू सरदार और नगावा निवासी हरि पवार बंजारा शामिल हैं। इनका नेटवर्क हरदा जिले तक फैला है, जहां शरद विश्नोई को अवैध माल सप्लाई किया जाता था। वन विभाग अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटा है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी में है।
Published on:
07 Mar 2025 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
