
shivrajsingh chouhan
झाबुआ. सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में सदियों से चली आ रही हलमा प्रथा से काफी प्रभावित हुए, उन्होंने दुनियाभर के लोगों को इससे सीख लेने की बात कहते हुए कहा कि ये प्रथा पूरे प्रदेश में लागू होगी, चूंकि अधिकतर लोग नहीं जानते की हलमा प्रथा क्या होती है, इसलिए हम आपको बताएंगे कि वह कौन सी प्रथा है जिसे हलमा कहा जाता है और क्यों सीएम शिवराज सिंह चौहान इसे पूरे प्रदेश में लागू करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को झाबुआ की प्राचीन हलमा परंपरा में हाथीपावा की पहाड़ी पर जल संरक्षण के लिए श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि दुनिया को इससे सीख लेनी चाहिए। यह भाव अगर आ जाए तो ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज की समस्या ऐसे ही खत्म हो जाएगी। इसके लिए उन्होंने शिवगंगा संगठन को धन्यवाद दिया, क्योंकि यही संगठन 2007 से बारिश के पानी को जमीन में उतारकर भू-जल स्तर बढ़ाने के प्रयास में लगा है। सीएम शिवराज ने परंपरा को अद्भुत बताते हुए इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की बात भी कही। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी शामिल हुए थे।
सीहोर में बोले- बहनों के लिए हूं सगा भैया
सीएम शिवराज सिंह ने सीहोर के बकतरा में विकास यात्रा के समापन पर कहा कि मैं बहनों के लिए सगा भैया हूं, सौतेला नहीं। इसलिए बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना बनाई। इससे बहनों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
इसे कहते हैं हलमा प्रथा
दअरसल हलमा प्रथा आदिवासी-भील समाज की एक प्राचीन परंपरा है, जिसे समाजजन ऐसे वक्त में अपनाता है, जब कोई व्यक्ति किसी समस्या या संकट में फंस जाता है या उससे उबर नहीं पाता है, तो उस कार्य को पूरा करने के लिए पूरा समाज एक जुट हो जाता है, इस दौरान सभी नि:स्वार्थ होकर मदद करते हैं, जिससे बड़े से बड़ा काम भी पूरा हो जाता है, सीधे शब्दों में कहा जाए तो हलमा एक मदद की परंपरा को कहते हैं, जिसमें किसी व्यक्ति की मदद भी की जाती है, लेकिन उसका एहसान भी कभी नहीं जताया जाता है। परस्पर सहयोग और सहारे की इस परंपरा को हलमा कहा जाता है, ये परपंरा सीएम शिवराज सिंह चौहान को खूब पसंद आई, उनका मानना है कि इस परंपरा से किसी भी कार्य को आसानी से निपटाया जा सकता है, इस कारण इसे सभी को अपनाना चाहिए।
Updated on:
27 Feb 2023 11:12 am
Published on:
27 Feb 2023 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
