झाबुआ. पारा रोड स्थित ग्राम पिपलिया में इंदौर की किसी संस्था द्वारा मुर्गी पालन के लिए शेड बना दिए हैं, लेकिन अभी न तो ग्रामीणों को मुर्गियां दी गई हैं, न ही चूजे। गांव के लगभग प्रत्येक घर में मुर्गी पालन के लिए शेड बनाया गया है। इसमें ऊपर के पतरे, दरवाजे और जालियां संस्था द्वारा दी गई। शेड बनाने के लिए ईंटे ग्रामीणों को लाना पड़ी।