19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में 11 लोगों की मौत के बाद इस शख्स का नाम आया सामने

Breaking: दिल्ली में 11 लोगों की मौत के बाद इस शख्स का नाम आया सामने

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Manish Geete

Jul 02, 2018

Bodies found in Burari

Breaking: दिल्ली में 11 लोगों की मौत के बाद इस शख्स का नाम आया सामने, देखें मौत का VIDEO

भोपाल/झाबुआ। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक घर में एक ही परिवार के 11 लोगों के फांसी के फंदे पर झूलने की घटना ने पूरे देश को हिला कर दिया है। एक ही समय में एक ही कमरे में 11 लोगों की फांसी के पीछे कुछ और भी कहानी हो सकती है। कुछ लोग इसे अंधविश्वास में आत्महत्या करना या सामूहिक आत्महत्या भी मानकर चल रहे हैं। लेकिन, दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस इस संदिग्ध मामले की जांच में जुटी हुई है।

mp.patrika.com आपको बताने जा रहा है दिल्ली में एक ही परिवार के जिन 11 लोगों की मौत हो गई है, उससे एक दिन पहले ही रात में मध्यप्रदेश के एक शख्स ने बातचीत की थी...।

MP के इसी शख्स ने की थी एक दिन पहले बात
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार को जिन 11 लोगों ने आत्महत्या की है, उससे एक दिन पहले शनिवार रात को ही मध्यप्रदेश के झाबुआ में रहने वाले रिश्तेदार आदित्य सिंह सिसोदिया से बातचीत हुई थी। आदित्य ने मीडिया को बताया कि मेरी शनिवार रात को मौसाजी ललित भाटिया और मौसी टीना भाटिया से फोन पर लंबी बातचीत हुई थी। तब बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वे किसी भी तनाव या परेशानी में थे। परिवार में काफी खुशी का माहौल था और 17 जून को ही मौसाजी की भांजी प्रियंका की सगाई हुई थी, मैं भी वहां मौजूद रहा।

दिसंबर में होने वाली थी शादी
आदित्य ने बताया कि इस शादी के लिए सभी काफी उत्साहित थे। दिसंबर में शादी होने वाली थी। उनके एक अन्य रिश्तेदार महावीर सिंह ने बताया कि मृतक भाइयों का पैतृक गांव मध्यप्रदेश की सीमा से लगे चित्तौड़गढ़ में है। इनके पिता भूपाल सिंह कई सालों पहले कारोबार के सिलसिले में दिल्ली में बस गए थे। पिता के देहांत के बाद बेटे-बेटियों ने अपने गांव आना कम कर दिया था।

घटना के बाद कई रिश्तेदार दिल्ली पहुंचे
झाबुआ समेत मध्यप्रदेश में रहने वाले भाटिया परिवार के अन्य रिश्तेदार भी दिल्ली पहुंच गए हैं। संभवतः उनका अंतिम संस्कार सोमवार या मंगलवार को होगा।

यह भी जानिए
-ललित भाटिया और उनके भाई भूपी का परिवार भी बुराड़ी स्थित संत नगर में रहता था। उनका प्लाईवुड और दूध का कारोबार था। घर में ही एक किराने की दुकान भी थी।

इनकी हुई मौत
भूपी सिंह भाटिया (45), उसकी पत्नी श्वेता (42), बेटी नीतू (24), बेटी मीनू (22) और बेटा ध्रुव (15), भूपी का भाई ललित (42) उसकी पत्नी टीना (38), ललित का बेटा शिवम (12), भूपी की मां नारायण देवी (75), भूपी की बहन प्रतिभा (58), प्रतिभा की बेटी प्रियंका (30)।

यह भी है जांच के बिंदू
-घर से बरामद एक रजिस्टर में आध्यात्मिक बातें लिखी हुई थीं। आधा भर चुका यह रजिस्टर दिसंबर से लिखना शुरू किया गया था।
-26 जून को चार पेज भरे गए। इनमें 30 जून को भगवान से मिलने जाने की बात भी कही गई।
-इसमें लिखा गया था- शरीर नश्वर है और आत्मा अमर।
-इसमें ये भी लिखा था कि कोई किस तरह हाथ-मुंह ढंककर अपने डर से उबर सकता है। निर्वाण का भी जिक्र किया गया था।