20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झाबुआ एसडीएम गिरफ़्तार, नाबालिग लड़कियों को चूमकर की अश्लील हरकत, देखें video

लड़कियों को चूमनेवाले एसडीएम पर देर रात हुई थी FIR, पुलिस ने सुबह होते ही घर से पकड़ा, हॉस्टल की लड़कियों की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ़्तार किया, छात्राओं से छेड़छाड़ करने पर झाबुआ एसडीएम को संभागायुक्त ने सस्पेंड किया

less than 1 minute read
Google source verification
arrested_sdm_jhabua.png

लड़कियों को चूमनेवाले एसडीएम पर देर रात हुई थी FIR

झाबुआ। एमपी के झाबुआ के एसडीएम सुनील कुमार झा को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उनपर छात्राओं से अश्लील हरकत के आरोप लगे हैं। एसडीएम के विरुद्ध हॉस्टल की नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी करने के आरोप में सोमवार रात एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार सुबह निवास पर उन्हें हिरासत में ले लिया। उनपर एक छात्रा को चूमने के आरोप हैं। इस मामले में कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर संभागायुक्त ने एसडीएम को निलंबित भी कर दिया है।

एसडीएम झा झाबुआ के नवीन अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। आरोप है कि वहां उन्होंने छात्राओं से अश्लील हरकत की और अनुचित व्यवहार किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से छेड़छाड़ की। उन्होंने एक छात्रा को चूमा भी। कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम पर तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दे दिए।

झाबुआ कोतवाली में सोमवार देर रात एसडीएम झा के विरुद्ध धारा 354, एसटी एससी एक्ट और पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इसके बाद मंगलवार तड़के ही पुलिस ने उन्हें उनके निवास से हिरासत में भी ले लिया। बाद में पुलिस एसडीएम झा को कोर्ट लेकर पहुंची।

इधर प्रकरण में कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर संभागायुक्त ने उन्हे निलंबित करने के आदेश जारी जारी कर दिए गए। आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि एसडीएम एसके झा के द्वारा प्रथम दृष्टया अपने पदीय दायित्व के निर्वहन में घोर लापरवाही एवम् अनुशासनहीनता की गई है। उनका यह कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण के विपरीत है। इस आधार पर उन्हें निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय कलेक्टोरेट बुरहानपुर किया गया है।