18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदुए को छेड़ना पड़ा भारी, युवक पर किया हमला, देखें वीडियो

पुलिया के नीचे छिपकर बैठा था तेंदुआ..लोगों ने मारे पत्थर तो किया हमला..

2 min read
Google source verification
jhabua.jpg

झाबुआ. झाबुआ में एक तेंदुए ने दो अलग अलग जगहों पर तीन लोगों पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में तीनों लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का पता चलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच चुका है और बकरी को पिंजरे में चारा बनाकर बांधकर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा है जो तेंदुए के लोगों पर हमला करने के कारण आक्रोशित है जिसके मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात है।

तेंदुए को छेड़ना पड़ा भारी
तेंदुए के द्वारा लोगों पर हमला किए जाने की घटना झाबुआ जिला मुख्यालय से लगे डूंगरालालू गांव की है जहां पहले तो तेंदुए ने सुबह करीब 10 बजे मवेशी चराने के लिए जा रहे दो ग्रामीणों पर अचानक हमला बोल दिया। इसके बाद तेंदुआ गांव के ही पास एक पुलिया के नीचे छिपकर बैठा हुआ था। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंच चुका था और उसने पुलिया की दूसरी तरफ तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया था लेकिन इससे पहले ही शाम करीब पौने 5 बजे ग्रामीणों ने अचानक आगे बढ़ते हुए तेंदुए पर पथराव कर दिया जिससे तेंदुआ गुस्सा गया और अटैक कर दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पलक झपकते ही तेंदुआ पुलिया के नीचे से निकला और एक युवक पर झपट पड़ा। जिससे हड़कंप मच गया लोग यहां वहां भागने लगे। तेंदुए के हमले में युवक को गंभीर चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देखें वीडियो-

तेंदुए को पकड़ने लगाया पिंजरा
वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंचा वन अमला तेंदुए का रेस्क्यू करने की कोशिस कर रहा है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन अमले पास ही एक पिंजरा लगाया है जिसमें बकरी को चारा बनाकर बांधा गया है। मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है आशंका है कि लोग तेंदुए पर हमला कर सकते हैं इसलिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि अभी तेंदुआ गांव के पास ही एक नाले के पास छिपकर बैठा हुआ है जिसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

देखें वीडियो-