23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी सांसद बोले- पार्टी ने आज तक किसी गरीब का भला नहीं किया! वीडियो वायरल

सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया, इसे मुद्दा बना रही कांग्रेस

less than 1 minute read
Google source verification
mp_guman.png

सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया

झाबुआ. बीजेपी के एक सांसद ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे ये कहते नजर आ रहे हैं कि पार्टी ने आज तक किसी गरीब का भला नहीं किया। इसे कांग्रेस मुद्दा बना रही है जबकि सांसद का कहना है कि वायरल वीडियो में काट-छांट की गई है।

सांसद ने वीडियो को विरोधियों का षड्यंत्र बताते हुए कार्रवाई की बात कही - सांसद गुमान सिंह डामोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे कह रहे हैं कि- मैं बताना चाहता हूं कि ऐसी सरकार जिसने आज तक किसी गरीब का भला नहीं किया, वो है भारतीय जनता पार्टी की सरकार। हालांकि सांसद ने वीडियो को विरोधियों का षड्यंत्र बताते हुए कार्रवाई की बात कही है। उधर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका का कहना है कि सांसद ने सच्चाई को बयान किया है। भाजपा सरकार ने कभी गरीबों का भला नहीं किया।

पिछले दिनों जनपद पंचायत रामा की ग्राम पंचायत आंबा पीथमपुर में एक कार्यक्रम हुआ था। वीडियो उसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इस मामले में सांसद डामोर ने कहा, वीडियो को काट-छांट कर चलाया जा रहा है। सच्चाई यह है कि मेरे द्वारा यह कहा गया था कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया। सांसद डामोर ने कहा कि मैं वह वीडियो जिसकी काट-छांट की गई है, उसकी जांच करवाऊंगा और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करुंगा।