
कार्यभार संभालने के 33वें दिन नगरपालिका की पीआइसी घोषित, निर्दलीय पार्षद को भी स्थान
झाबुआ. आखिरकार झाबुआ नगर पालिका में नई परिषद के कार्यकाल संभालने के 33वें दिन पीआइसी यानी प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन कर दिया गया। अध्यक्ष कविता ङ्क्षसगार ने 6 भाजपा पार्षद के साथ एक समिति में निर्दलीय पार्षद को भी स्थान दिया है।
दरअसल नगर पालिका अधिनियम के तहत परिषद गठन के सप्ताहभर के अंदर निकाय केबिनेट यानि प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन किया जाना चाहिए। पीआइसी में शहर विकास संबंधी महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाते हैं, जिन्हें आपसी सहमति से मंजूरी मिलती है, लेकिन झाबुआ नगर पालिका में आपसी खींचतान के चलते मामला उलझा हुआ था। आखिरकार अध्यक्ष कविता ङ्क्षसगार ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बुधवार शाम को अपनी केबिनेट की घोषणा कर दी। चूंकि पीआइसी को अधिकतम 20 लाख रुपए तक के कार्य स्वीकृत करने का अधिकार रहता है। ऐसे में उम्मीद है कि अब शहर विकास के अटके पड़े काम में तेजी आएगी तो वहीं नए काम की स्वीकृति भी जारी की जा सकेगी।
इन्हें दी गई जिम्मेदारी
लोक निर्माण विभाग जैसी महत्वपूर्ण समिति की जिम्मेदारी वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद सेवा निवृत्त सब इंजीनियर पंडित महेंद्र तिवारी को दी गई है। जबकि पूर्व नपा अध्यक्ष पर्वत मकवाना को जल कार्य तथा सीवरेज और राजस्व एवं वित्त लेखा समिति का दायित्व वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद विजय चौहान को दिया है। नपा उपाध्यक्ष लाखन ङ्क्षसह सोलंकी को सामान्य प्रशासन, आवास तथा पर्यावरण समिति की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं वार्ड 1 की पार्षद रेखा शर्मा को योजना, यातायात, परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा वार्ड 18 के पार्षद नरेंद्र राठोरिया को शहरी गरीबी उपशमन समिति का दायित्व सौंपा है। वार्ड क्रमांक 6 की निर्दलीय पार्षद अनिला बैस को भी स्थान दिया है। उन्हें स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट समिति में लिया है।
Published on:
24 Nov 2022 12:50 am
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
